Tuesday, 8 October 2024

Pak Vs NZ: पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीता मुकाबला, न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में बनाई जगह

Pak Vs NZ: पाकिस्तान ने 7 विकेट से मैच जीतकर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना लिया है।…

Pak Vs NZ: पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीता मुकाबला, न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में बनाई जगह

Pak Vs NZ: पाकिस्तान ने 7 विकेट से मैच जीतकर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना लिया है। वहीं इस मैच में बाबर आजम और रिजवान ने शानदार ओपनिंग साझेदारी बनाकर पाकिस्तान को जीत दिलाया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बना लिया था।

वहीं कप्तान विलियमसन ने शानदार 46 रन की पारी खेल लिया था। इस मुकाबले में मिचेल ने 53 रन की पारी खेल लिया था।

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने किया कमाल

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं न्यूजीलैंड टीम को 152 रन पर सीमित कर दिया था। इस मैच में देखा जाए तो शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट लिया है। इसके साथ मोहम्मद नवाज ने 1 विकेट हासिल किया था। ये मैच में काफी सटीक गेंदबाजी किया जिसकी वजह से कीवी टीम के बल्लेबाज अधिक स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो सके।

बाबर आजम ने लगाया शानदार अर्धशतक

पाकिस्तान के कप्तान शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 रन की पारी खेली थी। इस मैच में देखा जाए तो बाबर आजम और रिजवान ने 105 रन की साझेदारी बनाने में कामयाबी हासिल किया था। इसके साथ रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 रन की पारी खेली थी।

कल खेला जाएगा दूसरा सेमीफाइनल

कल भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टी 20 विश्व कप का मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में जो भी मैच जीतेगी 13 नवंबर को फाइनल में पहुंच जाएगी। आस्ट्रेलिया के मैदान में बाउंस काफी अधिक देखने को मिल रहा था।

सुपर 12 मुकाबलों के आखिरी दिन देखा जाए तो 2009 की चैंपियन पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बना लिया था। इसमें उनकी तकदीर का भी बड़ा रोल देखने को मिला था, क्योंकि नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान) मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, फिन एलन, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट।

Related Post1