Friday, 3 May 2024

Shahrukh Khan Lata funeral: शाहरुख खान ने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर के सामने दुआ मांगकर मारी फूंक, फैंस ने कही ये बात

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के पार्थिक शरीर को अंतिम संस्कार से पहले दक्षिण मुंबई में उनके आवास पर अंतिम दर्शन…

Shahrukh Khan Lata funeral: शाहरुख खान ने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर के सामने दुआ मांगकर मारी फूंक, फैंस ने कही ये बात

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के पार्थिक शरीर को अंतिम संस्कार से पहले दक्षिण मुंबई में उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। यहां पर देश भर नामचीन हस्तियों ने लता मंगेशकर(Lata Mangeshkar) के पार्थिक देह पर फूल रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी(Pooja Dadlani) ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। शाहरुख और पूजा(Shahrukh and Pooja) ने एक साथ दो तरह से लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)को आखिरी विदाई थी। इसकी एक प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

तस्वीर में जहां शाहरुख लता मंगेशकर(Lata Mangeshkar) के लिए दुआ पढ़ते नजर आ रहे हैं, वहीं पूजा ददलानी हाथ जोड़कर लता जी को आखिरी प्रणाम कर रहे हैं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पहले पूजा ददलानी हाथ जोड़ने के बाद लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)के पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ाती हैं। इसके बाद शाहरुख दुआ पढ़ते हैं और लता मंगेशकर(Lata Mangeshkar) के पार्थिव शरीर पर फूंक मारते हैं। फिर वह लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)के पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ाते हैं और उन्हें छूकर आशीर्वाद लेते हैं। शाहरुख खान(Shahrukh Khan) की इस तस्वीर ने फैंस का दिल जीत लिया है और कह रहे हैं कि अब उनके दिल में शाहरुख के लिए इज्जत और भी बढ़ गई है। एक फैन ने ट्विटर पर कॉमेंट किया है, ‘यह तस्वीर सच में भारत को परिभाषित करती है।

बीते दिन हुई लता मंगेशकर की डेथ
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)बीते 28 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं। उन्हें कोरोना और निमोनिया था, जिससे उनकी सेहत बिगड़ी और वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि कुछ दिनों पहले तबीयत में सुधार होने के बाद लता जी को वेंटिलेटर से हटा दिया गया था। लेकिन शनिवार (5 फरवरी) को लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया। उनका इलाज कर रहे डॉ. प्रतीत समदानी ने बताया कि कोरोना और निमोनिया के बाद लता जी का मल्टीपल ऑर्गन फेल्यिर के कारण निधन हो गया।

पीएम मोदी समेत कई हस्तियों ने दी विदाई
शाहरुख के साथ ही पीएम मोदी, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, श्रद्धा कपूर, मधुर भंडारकर, रणबीर कपूर सहित बॉलीवुड पीएम मोदी समेत कई हस्तियों ने दी विदाई।

Read Also: Lata Mangeshkar Death: पंचतत्व में विलीन हुईं लता मंगेशकर

Related Post