Friday, 26 April 2024

UP Police Promotion : गौतमबुद्ध नगर के 117 मुख्य आरक्षियों का प्रमोशन, दरोगा बने

Lucknow : लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने वरिष्ठता के आधार पर प्रदेश के 4,277 मुख्य आरक्षियों को उप निरीक्षक नागरिक…

UP Police Promotion : गौतमबुद्ध नगर के 117 मुख्य आरक्षियों का प्रमोशन, दरोगा बने

Lucknow : लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने वरिष्ठता के आधार पर प्रदेश के 4,277 मुख्य आरक्षियों को उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नति किया है। इस बाबत पुलिस महानिदेशक ने 31 अगस्त को सूची जारी कर दी। आदेश में कहा गया है कि सूची में शामिल मुख्य आरक्षियों को वर्तमान नियुक्ति के स्थान पर ही उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नति प्रदान की जाती है। इस सूची में गौतमबुद्ध नगर के 117 पुलिसकर्मी शामिल हैं।

गौतमबुद्ध नगर के जिन मुख्य आरक्षियों का प्रमोशन किया गया है, उनमें अजय कुमार, वीरेंद्र कुमार, रामचंद्र, सुरेश पाल सिंह, सतीश चंद त्यागी, विजेंद्र सिंह धामा, वीरेंद्र सिंह, अमरीश कुमार, टेकचंद, नरेंद्र सिंह बालियान, यतेंद्र कुमार, ब्रह्मपाल सिंह, अनिल कुमार, विनोद कुमार, पूरन सिंह, जगबीर सिंह, रूप सिंह, राजपाल सिंह, देवेंद्र कुमार राठी, राजवीर सिंह, सत्येंद्र पाल, अलाउद्दीन, सेंसर पाल, स्वतंत्र कुमार शर्मा, विनोद कुमार, चंद्रपाल सिंह, सुलेख चंद, कृष्ण पाल सिंह, राजन सिंह, राजेश कुमार, राज कंवर, सूरज वीर सिंह, वीर सिंह पवार, देवेंद्र कुमार, सौरव सिंह, सुभाष चंद, नरेंद्र कुमार, विजेंद्र सिंह, वकील अहमद, यशपाल सिंह, रविंद्र कुमार, तेजवीर सिंह, जगतपाल सिंह, नाहर सिंह, विनोद सिंह, भरत सिंह, राजेंद्र कुमार, नरेश कुमार त्यागी, रामविलास, शिवराज सिंह, महेश चंद गौतम, वीरपाल सिंह, अनिल कुमार, शीलदेवी, यशपाल सिंह, रोहताश सिंह, सहदेव सिंह, परम सिंह, सहदेव सिंह, परम सिंह, सहदेव सिंह, रमाकांत गौतम, यतेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, महेश चंद्र, प्रदीप कुमार, रामवीर सिंह, सतीश कुमार शर्मा, श्रद्धानंद त्यागी, विजय शंकर सिंह, विनोद कुमार, जुगल किशोर, रविंद्र सिंह, दिलावर सिंह, देशपाल, पलटू राम, कृष्ण पाल सिंह, अशोक कुमार शर्मा, विजय सिंह, रामजीत सिंह, संजय कुमार, कुंवर पाल सिंह, प्रेम सिंह परिहार, कोहर सिंह, नरेंद्र सिंह, जसवीर सिंह, स्वतंत्र कुमार, प्रह्लाद सिंह, मुकेश चंद्र, रविंद्र पाल सिंह, प्रमोद कुमार, अशोक कुमार शर्मा, सुकेश कुमार, माधो सिंह, अरविंद कुमार, प्रमोद कुमार, हरपाल सिंह, ब्रह्मपाल सिंह सैनी, संजय कुमार, राकेश कुमार अरोरा, संजय कुमार, कुंवर पाल सिंह, मगन सिंह, नादान सिंह, वीरेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, धर्मवीर सिंह, राजवीर सिंह, राज कुमार त्यागी, प्रवीण कुमार त्यागी, दिगेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह चौहान, सोहन पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, स्वर्ण सिंह, सरोज कुमार और सत्यंेद्र मलिक आदि शामिल हैं।

पदोन्नति पाए कर्मचारी अपने नियुक्ति स्थान जनपद इकाई शाखा के मुख्यालय पर कार्यभार ग्रहण करेगें। उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 02 वर्ष की अवधि तक परिवीक्षाधीन रहेंगे, जिसे सेवा नियमावली के प्राविधानों के अनुसार आगे बढ़ाया जा सकता है। पदोन्नति पाये कर्मियों के वर्तमान नियुक्ति का स्थान यदि स्थानान्तरण के कारण परिवर्तित हो गया हो तो ऐसे कर्मी नये नियुक्ति स्थान पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।

Related Post