Friday, 26 April 2024

Greater Noida News : यीडा मेें आवंटियों को समस्याओं से दिलाएं निजात

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण के संपत्ति विभाग में आवंटियों को अपने सही कार्यों के लिए परेशानी का सामना…

Greater Noida News : यीडा मेें आवंटियों को समस्याओं से दिलाएं निजात

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण के संपत्ति विभाग में आवंटियों को अपने सही कार्यों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। एडवोकेट एंड डीड राइटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने प्राधिकरण की छवि सुधारने के लिए यमुना प्राधिकरण की सीईओ को कुछ सुझाव दिए हैं। यमुना प्राधिकरण के आवंटन की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में एडवोकेट एंड डीड राइटर्स के अध्यक्ष अनिल भाटी ने झापन यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरूणवीर सिंह को सौंपा।

अध्यक्ष अनिल भाटी ने बताया कि संपत्ति विभाग में प्राधिकरण के आवंटन को काफी समस्याएं झेलनी पड़ती है उनका निस्तारण करना अति आवश्यक है। उन्होंने सुझाव दिया कि चालान की वैरिफिकेशन ऑन लाइन इस तरह हो कि संपत्ति प्रबंधक अपने स्तर पर ही उसे जांच ले। इसके अलावा अंतरण पत्र (टीएम) क्रम संख्या के आधार पर हो। इससे रिश्वत का खेल रूकेगा। टीएम की तत्काल आवश्यकता की स्थिति में अतिरिक्त शुल्क लेकर उसे उपलब्ध कराया जाए। साथ ही कोई भी भूखंड व फ्लैट का स्टे बताकर आवंटी को परेशान न करे इसके लिए स्टे वाले भूखंडों की सूची बनाकर उन्हें सार्वजनिक किया जाए। सीईओ ने सभी सुझावों को गंभीरता से सुनकर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. दीपक शर्मा सचिव पंकज रावल रवि शर्मा राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Post