Monday, 10 February 2025

ANC कार्गो पैकर्स व मूवर्स पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना बिसरख में एक व्यक्ति ने एएनसी पैकर्स एंड मूवर्स के दो कर्मचारियों…

ANC कार्गो पैकर्स व मूवर्स पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना बिसरख में एक व्यक्ति ने एएनसी पैकर्स एंड मूवर्स के दो कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि पैसे अदा करने के बावजूद भी कंपनी कर्मचारियों द्वारा उसका सामान बताए गए स्थान पर नहीं पहुंचाया गया और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में रहने वाले ब्रह्मपाल सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसने ग्रेटर नोएडा से कोटद्वार उत्तराखंड के लिए सामान भिजवाने के लिए एएनसी कार्गो पैकर्स एंड मूवर्स से संपर्क किया था। उसने उत्तराखंड के लिए 3 अक्टूबर को घरेलू सामान लोड करवाया था। इसकी एवज में 6 हजार रुपए भी दे दिए थे। 2 महीने सामान स्टोरेज होने के कारण उसने 15 हजार रुपए का भी भुगतान कर दिया।

23 दिसंबर को उसने पैकर्स एंड मूवर्स के कर्मचारी सोनू से फोन पर बात की तो उसने बहाने बाजी करते हुए करीब 15 दिन निकाल दिए। 15 दिन बाद उसने गोविंद नामक कर्मचारी से बात करने को कहा। गोविंद से बात करने पर पता चला कि उसका अधिकतर सामान पैक नहीं हुआ है और एसी ,फ्रिज, गैस स्टोव सहित कुछ अन्य सामान भी गायब है। ब्रह्मपाल सिंह के मुताबिक पैकर्स एंड मूवर्स के दोनों कर्मचारी उस पर आधा अधूरा सामान पहुंचाने का दबाव बना रहे हैं और उसके इनकार करने पर उसके साथ बदतमीजी कर उसे धमकियां दे रहे हैं। पीडि़त के मुताबिक उसने दोनों कर्मचारियों से सामान चेक लिस्ट से चेक करने के बाद उत्तराखंड पहुंचाने के लिए कहा लेकिन इसके लिए भी कंपनी कर्मचारी तैयार नहीं हैं। पुलिस का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

तीन जुआरी दबोचे, नकदी बरामद

नोएडा ।  थाना सेक्टर-58 पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ताश की गड्डी व दाव पर लगी नगदी बरामद हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम गस्त पर थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि रामलीला मैदान के भीतर तिब्बत मार्केट के पास कुछ लोग ताश के पत्तों से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तिब्बत मार्केट के पीछे जुआ तीन लोगों को दबोच लिया। मौके से ताश की गाड़ी तथा दांव पर लगे 900 रुपए बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम आफताब, आकाश, तरुण बताए। तीनों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

बाइक सवार झपटमारों ने मोबाइल झपटा

नोएडा । थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। पीडि़त ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Greater Noida News :

सेक्टर-58 सी ब्लॉक के एक पीजी में रहने वाले प्रियांशु ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 12 जनवरी की रात्रि को वह पैदल जा रहा था। पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। उसने शोर मचाकर बदमाशों को पकडऩे का प्रयास किया लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़े। पुलिस के मुताबिक पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है। Greater Noida News :

दो मुठभेड़ों में 5 बदमाश गिरफ्तार, चोरी की बाइक, असलाह व नकदी बरामद

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post