Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सड़क किनारे अवैध रूप से लग रही रेहड़ी-पटरी वालों पर सख्ती बढ़ा दी है। मंगलवार को अर्बन सर्विसेज विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टेकजोन-4 स्थित मेफेयर सोसाइटी के सामने सड़क पर खड़ी करीब एक दर्जन ठेलियों और पटरियों को हटवा दिया।
दुकानदारों को सख्त चेतावनी
इस अभियान का नेतृत्व विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक मनोज कुमार सचान ने किया। टीम ने मौके पर मौजूद सभी दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दोबारा अवैध रूप से ठेली-पटरी लगाई गई तो जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ सेक्टर ईकोटेक-3 में सड़क किनारे अवैध रूप से काम कर रहे कुछ फैब्रिकेटर्स को भी हटाया गया।
अवैध कब्जे से मुक्त रखने के लिए अभियान जारी
प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने स्पष्ट कहा है कि ग्रेटर नोएडा की सड़कों को अवैध कब्जे से मुक्त रखने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने दोहराया कि सार्वजनिक स्थलों पर अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
जनता से की गई अपील
प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अस्थायी दुकान या ठेली लगाने से पहले अनुमति अवश्य लें ताकि शहर की व्यवस्था और यातायात सुचारू रूप से बना रहे। Greater Noida News