Sunday, 22 June 2025

ग्रेटर नोएडा में चीनी नागरिकों की गुंडई, रोडरेज में की मारपीट

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में रोडरेज की एक गंभीर घटना सामने आई है जिसमें विदेशी नागरिकों पर मारपीट…

ग्रेटर नोएडा में चीनी नागरिकों की गुंडई, रोडरेज में की मारपीट

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में रोडरेज की एक गंभीर घटना सामने आई है जिसमें विदेशी नागरिकों पर मारपीट का आरोप लगा है। घटना सोमवार रात की है जब एनआरआई सोसाइटी के पास तेज रफ्तार इनोवा कार ने एक अन्य कार को टक्कर मार दी। इसके बाद नशे में धुत इनोवा सवार चार लोगों ने कार में सवार दो व्यक्तियों से सरेआम मारपीट की।

पीछे से इनोवा ने मारी टक्कर

पीड़ित सुनील कुमार, जो मूल रूप से हरियाणा के पलवल जिले के गांव शेखपुरा के रहने वाले हैं और वर्तमान में एनआरआई सोसाइटी में कार्यरत हैं, ने बीटा-2 थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक, वह अपने सहयोगी खेमचंद के साथ कार में सवार थे जब पीछे से आई इनोवा ने टक्कर मार दी।

शराब के नशे में चूर था आरोपी

टक्कर के बाद इनोवा में सवार चारों युवक तीन चीनी नागरिक और एक भारतीय गाड़ी से उतरकर गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट पर उतर आए। सुनील कुमार का कहना है कि, आरोपी इतनी अधिक शराब के नशे में थे कि मारपीट करते हुए कई बार सड़क पर गिर भी पड़े। घटना में शामिल आरोपियों की पहचान चीन के नागरिक चांगचीजोंग, लिशयालूंग, शियेफिंग और बोधगया बिहार निवासी शशि भूषण के रूप में हुई है। सभी आरोपी इस समय ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमेगा-1 पार्ट-2 में रह रहे हैं।

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस ने सुनील कुमार की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर से विदेशी नागरिकों की भूमिका और उनकी गतिविधियों पर निगरानी की जरूरत को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा में भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई, प्राधिकरण के तीन अधिकारी सस्पेंड

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post