Thursday, 12 June 2025

ग्रेटर नोएडा की निजी यूनिवर्सिटी के पास फॉर्च्यूनर से खतरनाक ड्रामा, दो स्टंटबाज चढ़े पुलिस के हत्थे

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना सेक्टर-126 क्षेत्र में एक निजी यूनिवर्सिटी के पास रात के समय में…

ग्रेटर नोएडा की निजी यूनिवर्सिटी के पास फॉर्च्यूनर से खतरनाक ड्रामा, दो स्टंटबाज चढ़े पुलिस के हत्थे

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना सेक्टर-126 क्षेत्र में एक निजी यूनिवर्सिटी के पास रात के समय में फॉर्च्यूनर गाड़ी से खतरनाक स्टंट करने और दारू पार्टी मनाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो स्टंटबाजों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने स्टंट में इस्तेमाल की गई फॉर्च्यूनर गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।

खतरनाक तरीके से की जा रही थी स्टंट

एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि थाना सेक्टर-126 क्षेत्र में स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी के गेट नंबर-1, के पास फॉर्च्यूनर में सवार दो लोगों द्वारा खतरनाक तरीके से गाड़ी से स्टंट किए जाने से लोगों को आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड रहा था एवं यातायात भी बाधित हो रहा था। वीडियो में कुछ युवक एक काली स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ भी दिखे जो हवा में बीयर उड़ा रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद थाना 126 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया की वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पहचान कर दिवाकर शर्मा पुत्र विष्णु और संजय कुमार सिंह पुत्र सतेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल फॉर्च्यूनर को भी सीज किया गया है। Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post