प्राधिकरण के अनुसार, कुछ कालोनाइजर सुनपुरा गांव की खसरा संख्या 429 की जमीन पर बिना नक्शा पास कराए अवैध कॉलोनी बसाने की कोशिश कर रहे थे। पहले भी उन्हें कई बार नोटिस भेजे गए, लेकिन इसके बावजूद वे चोरी-छिपे निर्माण कार्य में लगे हुए थे। इस पूरे अभियान की अगुवाई एसीईओ प्रेरणा सिंह ने की। उन्होंने बताया कि बिना अनुमति के अधिसूचित क्षेत्र में कोई भी निर्माण गैरकानूनी है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण की टीम, पुलिस बल और सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में लगभग तीन घंटे तक ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया चली। इस अभियान में 6 जेसीबी और 5 डंपर की मदद ली गई। प्रमुख अधिकारियों में परियोजना विभाग के जीएम ए.के. सिंह, विशेष कार्याधिकारी जितेंद्र गौतम, वर्क सर्किल-2 प्रभारी सन्नी यादव, वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह और प्रबंधक स्वतंत्र वर्मा सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। ग्रेटर नोएडा के सीईओ एन.जी. रवि कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अधिसूचित क्षेत्रों में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।
जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से लें जानकारी
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने आम नागरिकों से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से वैधता की पूरी जानकारी अवश्य लें। कहीं ऐसा न हो कि लोग अपनी मेहनत की कमाई अवैध कॉलोनियों में फंसा बैठें। बिना अनुमति के निर्माण न करें वरना कार्रवाई तय है। Greater Noida News