Sunday, 16 March 2025

करोड़ों आंखों में ख्वाब जगाकर फिर टली जेवर एयरपोर्ट की लॉन्चिंग, अब आगे क्या?

Greater Noida News : नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (जेवर एयरपोर्ट) के शुभारंभ में एक बार फिर देरी हो रही है।…

करोड़ों आंखों में ख्वाब जगाकर फिर टली जेवर एयरपोर्ट की लॉन्चिंग, अब आगे क्या?

Greater Noida News : नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (जेवर एयरपोर्ट) के शुभारंभ में एक बार फिर देरी हो रही है। पहले इसे नवंबर 2024 तक पूरा किया जाना था फिर समयसीमा अप्रैल 2025 तक बढ़ाई गई थी। अब टर्मिनल भवन के काम में देरी के कारण इसे और आगे बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जेवर एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का काम अभी भी अधूरा है। पहली मंजिल, जो घरेलू यात्रियों के लिए है, लगभग 70% बन चुकी है। वहीं अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए बनने वाला तल अभी भी निर्माणाधीन है और इसमें अधिक समय लगने की उम्मीद है।

10 मार्च को होगी CM योगी की अध्यक्षता में बैठक

इस मामले में 10 मार्च को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठक होगी, जिसमें एयरपोर्ट के संचालन की नई समयसीमा पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। हाल ही में नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के प्रमुख फैज अहमद किदवई की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी हवाई अड्डे की प्रगति की समीक्षा की गई।

विभिन्न पदों पर निकाली जाएगी भर्तियां

जेवर एयरपोर्ट के संचालन के लिए सरकारी विभागों और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) में ऑपरेशन और हैंडलिंग स्टाफ की भर्ती पूरी हो चुकी है। अब विभिन्न पदों पर नई भर्तियां निकाली जाएंगी। नायल के सीईओ अरुणवीर सिंह के अनुसार, 8-10 दिनों में “यापल” और “नायल” की वेबसाइट पर एम्प्लॉयमेंट विंडो खोली जाएगी। एयरपोर्ट के लिए 779 किसानों को रोजगार दिया जाएगा, जिन्होंने मुआवजे का कम हिस्सा लेते हुए नौकरी का विकल्प चुना था। इसके अलावा, एडमिन और अन्य विभागों के लिए भी स्टाफ की भर्ती की जाएगी।

एयरपोर्ट परियोजना की धीमी रफ्तार पर उठ रहे सवाल

जेवर एयरपोर्ट उत्तर भारत का सबसे बड़ा और देश का पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनने जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य में बार-बार देरी से इसकी टाइमलाइन बार-बार बढ़ती जा रही है। अब सभी की निगाहें 10 मार्च की बैठक पर टिकी हैं जहां नई समयसीमा तय की जाएगी।

जेवर एयरपोर्ट के शुरू होते ही खिलेंगी विकास की कलियां, ग्लोबल कंपनियों के लिए बनेगा हॉटस्पॉट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post