Monday, 10 February 2025

जेवर एयरपोर्ट से अप्रैल में उड़ान की घोषणा पर लगी मुहर

Greater Noida News : दिल्ली एनसीआर को मिलने वाला चिर प्रतिक्षित एयरपोर्ट से उड़ान भरने की इच्छा बहुत जल्द पूरी…

जेवर एयरपोर्ट से अप्रैल में उड़ान की घोषणा पर लगी मुहर

Greater Noida News : दिल्ली एनसीआर को मिलने वाला चिर प्रतिक्षित एयरपोर्ट से उड़ान भरने की इच्छा बहुत जल्द पूरी होने वाली है। अब जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नियमित परिचालन इस साल अप्रैल से शुरू हो जाएगा। यह न सिर्फ भारत बल्कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। नागरिक उड्डयन मंत्री केआर नायडू ने सोमवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान अनुपूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, एयर इंडिया और इंडिगो सहित सभी एयरलाइन कंपनियां नोएडा एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी में सुधार के लिए बहुत उत्साहित हैं। यहां 78 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है, साथ ही दिसंबर में यहां जहाज को ट्रायल के तौर पर उतारा भी जा चुका है।

जेवर एयरपोर्ट बनने से एक लाख नए रोजगार सृजित होंगे

राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, यह देश ही नहीं एशिया का भी सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। यह दिल्ली एयरपोर्ट के बोझ को कम करेगा। जेवर एयरपोर्ट बनने से एक लाख नए रोजगार सृजित होंगे। मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी उड़ान योजना के तहत जेवर एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। इसका लक्ष्य देश के छोटे शहरों को बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना है। पहले चरण में एक रनवे और एक टर्मिनल होगा। बाद में चरणबद्ध तरीके से इसका विस्तार किया जाएगा। यह सालाना 1.20 करोड़ यात्रियों को यात्रा की सुविधा देगा।

जेवर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग संपर्क को बेहतर करने का हरसंभव प्रयास

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग संपर्क को बेहतर करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। यह फरीदाबाद और हरियाणा के अन्य स्थानों से भी संपर्क मार्ग की सुविधा देगा। बता दें कि एयरपोर्ट बना रही कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (यापल) ने फ्लाइट शेड्यूलिंग के लिए नागरिक महानिदेशालय को वैमानिकी सूचना प्रकाशन (एआईपी) का ड्राफ्ट भेज दिया है। एयरपोर्ट पर वेलिडेशन फ्लाइट की रिपोर्ट व डाटा के अध्ययन को देखते हुए जल्द इसे मंजूरी मिलने की संभावना है। एयरपोर्ट से अप्रैल 2025 में विमानों की उड़ान प्रस्तावित हैं।

एयरपोर्ट का 78 फीसदी से अधिक काम पूरा

सरकार और प्रशासन दोनों का दावा है कि एयरपोर्ट का 78 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है। इस पर अभी तक 9024.12 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, जो कुल लागत का 89.73 प्रतिशत है। राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ने कहा कि उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना एक क्रांतिकारी योजना रही है और इसे अगले दस वर्षों के लिए बढ़ाया जाएगा। सरकार देश भर में 100 और हवाई अड्डे शुरू करने के लिए काम कर रही है। Greater Noida News

एयरपोर्ट पर दिसंंबर में ट्रायल सफल रहा था

एयरपोर्ट पर नौ दिसंबर को ट्रायल किया जा चुका हैं। इंडिगो के विमान ने रनवे पर उतरकर अध्ययन किया और जरूरी सर्विलांस सिस्टम की जांच का रिकार्ड एकत्र किया था। एयरपोर्ट पर ट्रायल सफल रहा था, जिसकी रिपोर्ट पूर्व में ही डीजीसीए को भेजा जा चुकी है। कंपनी ने आॅनलाइन टिकट बुकिंग सेवा शुरू कराने के लिए फ्लाइट शेड्यूलिंग को लेकर वैमानिकी सूचना प्रकाशन का ड्राफ्ट भी डीजीसीए और एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया को भेजा है।

नोएडा में फर्जी प्रमाणपत्र से परियोजना हासिल करने का खेल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करे

Related Post