Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) ने शुक्रवार को वर्क सर्किल-2 के तहत अधिसूचित ग्राम भनौता में अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान, खसरा संख्या-131 पर अवैध रूप से बने निर्माण को ध्वस्त कर 8450 वर्गमीटर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस भूमि की अनुमानित कीमत लगभग 1690 लाख रुपये आंकी गई है।
प्राधिकरण ने की थी पुलिस बल और गार्ड्स की तैनाती
प्राधिकरण द्वारा किए गए इस अभियान का नेतृत्व वर्क सर्किल-2 के वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव, प्रबंधक स्वतंत्र वर्मा, बृजेन्द्र कुमार कुशवाहा, सहायक प्रबंधक राजीव कुमार और अन्य फील्ड स्टाफ ने किया। इस अभियान को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्राधिकरण ने अपनी पुलिस बल और गार्ड्स की तैनाती भी की थी। अवैध निर्माण को पूरी तरह से हटाने के लिए 02 जेसीबी और 02 डंपर का इस्तेमाल किया गया, जिससे यह प्रक्रिया तेज और प्रभावी बनी।
अभियान लगातार रहेगा जारी
प्राधिकरण ने यह स्पष्ट किया कि भनौता एक अधिसूचित ग्राम है, जहां बिना अनुमति या नक्शा पास कराए गए निर्माण को अवैध माना जाएगा। ऐसे अतिक्रमणों के खिलाफ प्राधिकरण का अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सभी नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे किसी भी अवैध निर्माण या अतिक्रमण में शामिल न हों, क्योंकि प्राधिकरण ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करेगा। इसके साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया गया है कि आने वाले समय में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी निगरानी और प्रशासनिक उपाय लागू किए जाएंगे। Greater Noida News
रंग-बिरंगे फूलों की खूबसूरती से जगमगाया ग्रेटर नोएडा का सिटी पार्क
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।