Sunday, 22 June 2025

चार मूर्ति चौक पर ट्रैफिक प्लान में बड़ा बदलाव, नोएडा और NH-9 जाने वाले नोट करें नया रास्ता

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के प्रमुख चार मूर्ति (किसान) चौक पर ट्रैफिक की भीड़ और जाम की समस्या…

चार मूर्ति चौक पर ट्रैफिक प्लान में बड़ा बदलाव, नोएडा और NH-9 जाने वाले नोट करें नया रास्ता

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के प्रमुख चार मूर्ति (किसान) चौक पर ट्रैफिक की भीड़ और जाम की समस्या को कम करने के लिए अंडरपास निर्माण का कार्य तेजी से जारी है। इसी निर्माण कार्य के चलते प्रशासन ने यहां ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है। अब सूरजपुर से बिसरख होते हुए चार मूर्ति चौक तक जाने वाली मुख्य सड़क (मेन कैरिज-वे) को 150 मीटर पहले ही बंद कर दिया गया है और वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से होकर गुजारा जा रहा है।

सर्विस रोड के जरिए दिया जा रहा रास्ता

वाहनों को अब सर्विस रोड के जरिए रास्ता दिया जा रहा है, जिसे विशेष रूप से चौड़ा भी किया गया है ताकि ट्रैफिक का दबाव सहा जा सके। नोएडा और एनएच-9 की ओर जाने वाले वाहन अब पुलिस चौकी के पास से बाईं ओर होकर मुख्य मार्ग की ओर जा सकेंगे। वहीं, गौड़ सिटी और एनएच-9 जाने वाले वाहन हरनंदी के आगे जाकर यूटर्न लेकर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

गोलचक्करों पर मिला राहत का रास्ता

ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए इटैड़ा गोलचक्कर और एकमूर्ति गोलचक्कर पर भी व्यवस्थाएं बदली गई हैं। यहां नए यूटर्न पॉइंट बनाए गए हैं, ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके। शाहबेरी रोड को भी चौड़ा किया गया है ताकि ट्रैफिक का दबाव समान रूप से बंट सके।

60 मीटर रोड के समांतर बन रहा अंडरपास

चार मूर्ति चौक को जाम मुक्त बनाने के लिए जो अंडरपास बनाया जा रहा है, वह 60 मीटर रोड के समांतर होगा और इसके निर्माण पर करीब 92 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। अनुमान है कि यह प्रोजेक्ट एक साल में पूरा कर लिया जाएगा।

अधिकारियों की निगरानी में हो रहा निर्माण

प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि रोजाना इस चौक से गुजरने वाले हज़ारों वाहन चालकों को राहत देने के लिए निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर तेज़ी से कराया जा रहा है। प्रोजेक्ट जीएम ए.के. सिंह और वर्क सर्कल-1 के प्रभारी प्रभात शंकर नियमित रूप से निरीक्षण कर रहे हैं ताकि काम समय से पूरा हो सके।

निवासियों और राहगीरों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले रूट की जानकारी जरूर लें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें ताकि अनावश्यक जाम से बचा जा सके। Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बड़ा फैसला, अब हर सोसायटी में मिलेगा BSNL का ब्रॉडबैंड

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post