Greater Noida News : केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर के पास जेवर में निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट के पास छठी सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना को मंजूरी दे दी है। जेवर एयरपोर्ट के पास इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के तहत यह छठी यूनिट लगाई जाएगी। अब तक देश में पांच सेमीकंडक्टर यूनिटों को मंजूरी दी जा चुकी है और वहां तेजी से निर्माण का काम चल रहा है।
अब तक दी गई 5 सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने UP के ग्रेटर नोएडा शहर के पास निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के पास छठी सेमीकंडक्टर इकाई की स्थापना को मंजूरी दे दी है। भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत अब तक 5 सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दी गई है और वहां तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। एक इकाई में इसी साल उत्पादन शुरू हो जाएगा। इसी सिलसिले में एक और सुपर-एडवांस्ड इकाई है। यह एचसीएल और फॉक्सकॉन का संयुक्त उपक्रम है।
3706 करोड़ का होगा निवेश
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, इस छठी सेमीकंडक्टर इकाई में 3706 करोड़ का निवेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के जेवर में स्थापित की जाने वाली छठी सेमीकंडक्टर इकाई में हर महीने 3.6 करोड़ चिप का निर्माण किया जाएगा। इस यूनिट की स्थापना के लिए जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि इसमें दो हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगी। Greater Noida News
एसके वर्मा को श्रद्धांजलि देने नोएडा पहुंचे जयंत चौधरी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।