Wednesday, 26 March 2025

सीआईएसएफ संभालेगी जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा

Greater Noida News : अगले महीने से सीआईएसएफ संभालेगी जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा। यह खबर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा…

सीआईएसएफ संभालेगी जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा

Greater Noida News : अगले महीने से सीआईएसएफ संभालेगी जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा। यह खबर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा और संचालन को लेकर की गई तैयारियों पर प्रकाश डालती है। एयरपोर्ट की सुरक्षा को तीन स्तरों में विभाजित किया गया है। सीआईएसएफ, निजी सुरक्षा और पुलिस बल। ये त्रिस्तरीय सुरक्षा लोगों और जेवर एयरपोर्ट को किसी भी वाह्य या आंतरिक सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त होगा।

सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक चौबंद

मार्च के पहले सप्ताह से 1030 सीआईएसएफ जवानों की तैनाती होगी, जो सुरक्षा के प्रथम घेरे में रहेंगे। दूसरे और तीसरे स्तर पर निजी सुरक्षा और उत्तर प्रदेश पुलिस की तैनाती रहेगी। नोएडा पुलिस से भी 12 इंस्पेक्टर और 119 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में शामिल किया गया है। सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर अन्य बातों के अलावा ये त्रिस्तरीय सुरक्षा बहुत जरूरी होती है। जेवर एयरपोर्ट कई जिलों को सुविधाजनक सुगम यातायात का साधन उपलब्ध कराएगा, तो उसकी सुरक्षा का भी उतना ही ख्याल रखना जरूरी है। इसलिए यहां की सुरक्षा चाक चौबंद होगी।

अप्रैल से उड़ान शुरू होने की संभावना

एयरपोर्ट से उड़ान सेवाएं अप्रैल 2025 में शुरू होने की संभावना है, और इससे पहले सुरक्षा पुख्ता करने की कवायद तेज हो चुकी है। इस एयरपोर्ट को दिल्ली, लखनऊ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से सड़क मार्ग द्वारा जोड़ा जा रहा है, और इसे रेल नेटवर्क से जोड़ने की योजना पर भी काम चल रहा है। नोएडा एयरपोर्ट भारत का ही नहीं, बल्कि एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनने जा रहा है। 5000 हेक्टेयर में फैले इस एयरपोर्ट को दिल्ली और नवी मुंबई एयरपोर्ट की तुलना में कहीं अधिक विशाल और सुविधाजनक बनाया जा रहा है।

जवानों के लिए आवास की सुविधा एयरपोर्ट परिसर में ही होगी

यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (यापल) सुरक्षा और अन्य बुनियादी ढांचों के लिए संसाधनों का इंतजाम कर रही है। विवाहित सीआईएसएफ जवानों के लिए आवास की सुविधा एयरपोर्ट परिसर में ही होगी, जबकि अविवाहित जवानों के लिए अन्य जगह ठहरने का प्रबंध किया जाएगा। सुरक्षा और बुनियादी ढांचे से जुड़े ये उपाय एयरपोर्ट को भारत के सबसे महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय हब के रूप में स्थापित करने में मदद करेंगे। Greater Noida News

दिल्ली मेट्रो में अब मिलेगी इंटरनेट सेवा, बड़ी पहल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post