Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शादीशुदा जोड़े ने एक महिला की स्कॉर्पियो से कुचलकर हत्या कर दी और इस मामले को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की। जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी जोड़े को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो कार और मृतका का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
जानकारी के मुताबिक, मृतका ग्रेटर नोएडा में रह रही थी और आरोपी के साथ एक साल से पति-पत्नी की तरह संबंध में थी। आरोपी पहले से शादीशुदा था लेकिन उसने मृतका को इसकी भनक तक नहीं लगने दी। जब आरोपी की पत्नी को इस रिश्ते के बारे में पता चला तो दोनों महिलाओं के बीच विवाद बढ़ गया। इसी दौरान मृतका ने आरोपी से उसकी संपत्ति और स्कॉर्पियो कार में हिस्सा मांगना शुरू कर दिया। जब आरोपी की पत्नी को इसकी जानकारी हुई तो दोनों पति-पत्नी ने मिलकर दूसरी महिला को रास्ते से हटाने की साजिशष रच डाली।
महिला पर चढ़ाई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो
आरोपी ने 16 जनवरी 2025 को उसे तुगलपुर बुलाया। जहां वह अपनी पत्नी के साथ स्कॉर्पियो में पहुंचा। पहले से रची साजिश के तहत उसने महिला पर तेज रफ्तार से स्कॉर्पियो चढ़ा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। मृतका की मां ने 18 जनवरी को थाना नॉलेज पार्क में अज्ञात कार चालक के खिलाफ बेटी की मौत की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब मामले की जांच की, तो सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों से आरोपी और उसकी पत्नी की संलिप्तता सामने आई। 31 जनवरी को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल स्कॉर्पियो कार व मृतका का मोबाइल फोन बरामद कर लिया।
आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
हालांकि शुरुआत में पुलिस ने इसे दुर्घटना मानते हुए मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया था, लेकिन जांच के बाद इसे हत्या का मामला पाया गया। इसके बाद मुकदमे में धारा 103(1)/238(क) बीएनएस जोड़ी गई और पहले दर्ज धारा 281/106 बीएनएस को हटा दिया गया। Greater Noida News