Wednesday, 16 October 2024

ग्रेटर नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़ा पत्नी का हत्यारा, कई दिनों से चल रहा था फरार

Greater Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा से हर दिन ऐसे तमाम खबरें सामने आते हैं जो लोगों को पूरी तरह…

ग्रेटर नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़ा पत्नी का हत्यारा, कई दिनों से चल रहा था फरार

Greater Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा से हर दिन ऐसे तमाम खबरें सामने आते हैं जो लोगों को पूरी तरह हैरानी में डाल देते हैं। ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौंसले दिन-ब-दिन इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि जरा सी बात पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं और विवाद करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने इकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र में पत्नी की हत्या करके फरार चल पति को धर दबोचा है। बता दें कि पुलिस की गिरफ्त में आया हत्यारा ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी थी और मौके से भाग निकला था।

घरेलू कुलह बनी थी मौत की वजह

मालूम हो कि खेड़ा चौगानपुर में शुक्रवार की शाम घरेलू कलह के बाद पति पुतान सिंह ने अपनी पत्नी रजनी के सिर पर रॉड से हमलाकर हत्या कर दी थी तथा फरार हो गया था। मृतका की 22 वर्षीय बेटी ने चीखकर लोगों से मदद मांगी। लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

पत्नी के सिर पर किया था रॉड से वार

मूलत: लखीमपुर जिले के मैगलगंज निवासी पुतान सिंह यहां 6 माह पूर्व आया था तथा किराये पर रह रहा था। वह ठेला लगाकर जीविकापार्जन करता था। पुलिस ने बताया कि वह पत्नी के चरित्र पर शक करता था। उसके 6 बच्चे हैं। 5 बच्चों की शादी हो चुकी है तथा छोटी 22 वर्षीय बेटी ठेला लगाती है। कल घरेलू कलह के बाद उसने पत्नी के सिर पर रॉड से वार कर हत्या कर दी। Greater Noida News

दादरी विधायक तेजपाल नागर की मौजूदगी में हुआ ड्रा, किसानों को जल्द ही मिलेगी बड़ी खुशखबरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post