Wednesday, 30 April 2025

जेवर एयरपोर्ट की उड़ान पर मुहर, एयरस्पेस में तय हुआ रूट

Greater Noida News : नोएडा का जेवर एयरपोर्ट से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने…

जेवर एयरपोर्ट की उड़ान पर मुहर, एयरस्पेस में तय हुआ रूट

Greater Noida News : नोएडा का जेवर एयरपोर्ट से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने एयरस्पेस तैयार कर लिया है। जेवर एयरपोर्ट के व्यावसायिक संचालन के लिए यह बड़ी महत्वपूर्ण उपलब्धि है। एएआई ने बीते 9 दिसंबर को उड़ान को सत्यापित करते हुए हवाई क्षेत्र के डिजाइन और उड़ान प्रक्रियाओं पर मुहर लगा दी है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना के लिए एयरस्पेस और इंस्ट्रूमेंट फ्लाइट प्रोसीजर (आईएफपी) को तैयार किया गया है।

कई शहरों के लिए वरदान बनेगा एयरपोर्ट

नोएडा का जेवर एयरपोर्ट कई शहरों से नजदीक होने के कारण वरदान साबित होगा। जेवर एयरपोर्ट की दूरी बुलंदशहर से 36 किमी, गाजियाबाद से 60 किलोमीटर, ग्रेनो से करीब 30 किलोमीटर, गुरुग्राम से 65 किलोमीटर और आगरा से 130 किमी दूर है। ऐसे में यह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का बड़ा विकल्प होगा, जो अभी पूरी क्षमता से काम कर रहा है। इसके साथ ही नोएडा का यह जेवर एयरपोर्ट ग्रेनो एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। साथ ही दिल्ली और नोएडा मेट्रो और रैपिड रेल कनेक्टिविटी भी होगी। इसके पास ही बड़ा लॉजिस्टिक हब भी बनाया जाएगा।

जल्द ही विमानन कंपनियां उड़ान की घोषणा करेंगी

उम्मीद जताई जा रही है कि अब जल्द ही जेवर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली विमानन कंपनियां अपने गंतव्यों की घोषणा कर सकती हैं। इसके साथ ही अप्रैल से उड़ान शुरू करने के लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो सकती है। देश के सबसे व्यस्त इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक बने नोएडा एयरपोर्ट के एयर रूट को स्वतंत्र रूप से तैयार किया गया है। इससे दोनों एयरपोर्ट की एक दूसरे पर निर्भरता नहीं होगी। विपिन कुमार, अध्यक्ष, एएआई ने बताया कि एएआई और बोइंग इंडिया ने नोएडा एयरपोर्ट के लिए आगमन और प्रस्थान प्रोटोकॉल का आकलन और पुष्टि की है। दिल्ली हवाई अड्डे के मौजूदा संचालन के साथ इन नए हवाई अड्डे पर सुरक्षित और कुशल परिचालन को ध्यान में रखकर एयरस्पेस तय किया गया है।

टिकट की बुकिंग की तिथि जल्द ही घोषित कर दी जाएगी

दोनों हवाई अड्डे से विमान सेवाएं अपने-अपने पर मार्ग उड़ान भरेंगी। एयरपोर्ट के हवाई रूट तय होने के साथ ही विमानन कंपनियां अपनी सेवाओं के लिए रूट का निर्धारण करेंगी। उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल में व्यावसायिक उड़ान वाले विमानों में टिकट की बुकिंग की तिथि जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। इसी के साथ ही नोएडा एयरपोर्ट के संचालन के लिए लाइसेंस और एयरड्रोम लाइसेंस की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च तक नागर विमानन महानिदेशालय इन दोनों लाइसेंस की प्रक्रिया पर मुहर लगा देगा। पहले दिन 9 दिसंबर को नोएडा एयरपोर्ट से 30 विमानों के संचालन की योजना है। Greater Noida News

बड़ी जीत, लॉजिक्स इफ्रा की दिवालिया प्रक्रिया रद

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post