Greater Noida News : ग्रेनो औद्योगिक विकास प्राधिकरण एनसीआर का पहला सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट बिजनेस (सीबीडी) बनाएगा। इसके लिए यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे 776 हेक्टेयर जमीन पर कॉरपोरेट हब बनाने की योजना है। सीबीडी में दिल्ली की तर्ज पर एयरोसिटी को भी विकसित किया जाएगा। केंद्रीय व्यावसायिक जिला (सीबीडी) को बोड़ाकी के मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब, दादरी के मल्टी मॉडल टर्मिनल के साथ ही 130 मीटर रोड से भी बेहतर कनेक्टिविटी दी जाएगी। सेंटर को लाइव, प्ले और वर्क की अवधारणा पर मूर्त रूप दिया आएगा।
प्राधिकरण अब सीबीडी के लिए जमीन चिह्नित करने में जुटा
मास्टर प्लान 2041 लागू होने के बाद ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण अब सीबीडी के लिए जमीन चिह्नित करने में जुट गया है। यमुना एक्सप्रेस के किनारे और नोएडा एयरपोर्ट के पास इस प्रमुख परियोजना के लिए जमीन की व्यवस्था की जाएगी। यहां उच्च-स्तरीय कार्यालय स्थान, रेस्तरां, होटल, वित्तीय संस्थान सहित व्यापार को बढ़ावा देने वाले अत्याधुनिक साधन-संसाधन मुहैया कराया जाएगा। इन सुविधाओं को विकसित करने के लिए इस सीबीडी में मिश्रित भू उपयोग के हिसाब से तैयार किया जाएगा। इसमें आवासीय विकास के साथ-साथ खुदरा, कार्यालय, होटल और अन्य व्यावसायिक उपयोगों का मिश्रण शामिल होगा। इसके पीछे कम लागत पर अधिक व्यावसायिक अवसर पैदा करने और ग्रेटर नोएडा के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
मजबूत कनेक्टिविटी दी जाएगी
श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि केंद्रीय व्यावसायिक जिला (सीबीडी) को बोड़ाकी के मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब, दादरी के मल्टी मॉडल टर्मिनल के साथ ही 130 मीटर रोड से भी मजबूत कनेक्टिविटी दी जाएगी। इस सेंटर को लाइव, प्ले और वर्क की अवधारणा पर मूर्त रूप दिया जाएगा।
देश का सबसे बड़ा सीबीडी बनाने की है योजना
वर्तमान में भारत में नई दिल्ली का कनॉट प्लेस, मुंबई का बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, चेन्नई का पैरीज कॉर्नर और नंगमबक्कम, कोलकाता का बीबीडी बाग, पार्क सर्कस, एस्लेनेड, साल्ट लेक सेक्टर वी, और न्यू टाउन प्रमुख हैं। न्यूयॉर्क शहर के मिडटाउन मैनहट्टन को दुनिया के सबसे मशहूर केंद्रीय व्यावसायिक जिला में गिना जाता है। 776 हेक्टेयर जमीन पर विकसित होने वाले ग्रेटर नोएडा का सीबीडी देश का सबसे बड़ा होगा। Greater Noida News
जेवर एयरपोर्ट पर आईजीएल स्थापित करेगी दो सीएनजी स्टेशन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।