Greater Noida News : यमुना सिटी के सेक्टर-21 में बनने वाली फिल्म सिटी 1000 एकड़ जमीन पर विकसित नहीं होगी। अब 230 एकड़ में फिल्म सिटी बनेगी। यमुना प्राधिकरण (यीडा) ने निमार्ता कंपनी को जमीन पर कब्जा दे दिया है। प्राधिकरण ने कंपनी के 1000 एकड़ जमीन के ले आउट मास्टर प्लान (भू उपयोग) को प्राधिकरण ने मंजूरी दे दी थी, लेकिन अब कंपनी को 230 एकड़ जमीन का ले-आउट प्लान तैयार करना होगा। 10 मार्च की बोर्ड बैठक में इसकी मंजूरी मिलने के आसार हैं।
अब 230 एकड़ में ही फिल्म सिटी विकसित होगी
यमुना सिटी के सेक्टर-21 में फिल्म सिटी के लिए 1000 एकड़ जमीन आरक्षित की गई थी। फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स के साथ भूटानी ग्रुप मिलकर फिल्म सिटी के निर्माण करने की जिम्मेदारी दी गई है। पहले चरण में 230 एकड़ व दूसरा 670 एकड़ में विकसित करने की योजना थी। पिछले वर्ष बोनी कपूर ने पहले चरण का ले आउट प्लान प्राधिकरण को सौंपा था। प्राधिकरण ने उसे स्वीकृति दे दी थी, लेकिन बृहस्पतिवार को निमार्ता कंपनी को 230 एकड़ जमीन पर कब्जा देने के साथ ही प्राधिकरण ने साफ कर दिया है कि अब 230 एकड़ में ही फिल्म सिटी विकसित होगी। इससे अधिक जमीन देने का प्रस्ताव प्राधिकरण और शासन स्तर पर लंबित नहीं है और ना ही इस तरह की योजना है।
बनेगा गोल्फ कोर्स
फिल्म सिटी 230 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित होगी। यहां 5 स्टार होटल से लेकर विला, इंस्टीटयूट, स्टूडियो, कॉमर्शियल बिल्डिंग आदि बनेंगे। साथ ही निमार्ता कंपनी गोल्फ कोर्स भी बनाएगी। जहां दिन-रात गोल्फ खेलने की सुविधा होगी। निर्माता कंपनी का कहना है कि फिल्म सिटी में देश और दुनिया से लोग आएंगे। फिल्म सिटी को देखने के लिए भी देशभर से लोग आएंगे।
ऊं की सबसे बड़ी आकृति बनना भी मुश्किल
अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के निर्माण में ऊं की विश्व की सबसे बड़ी आकृति बनाने का दावा किया गया था। इसे सिंचाई विभाग की नहर को विकसित कर बनाने का प्रस्ताव था। अब क्षेत्रफल कम हो जाने से ऊं की आकृति को पूरी तरह विकसित करना मुश्किल साबित हो सकता है। डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ यीडा के अनुसार फिल्म सिटी की 230 एकड़ जमीन पर कब्जा दे दिया गया है। एक हजार एकड़ में बनाने की योजना नहीं है। भविष्य में अगर जमीन की जरूरत पड़ी तो शासन स्तर पर फैसला होगा। Greater Noida News
नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने कही बड़ी बात, नोएडा में लाए PM-CM आवास योजना
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।