Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फ्लैट खरीदने वाले लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण और राहत देने वाली खबर सामने आई है। अर्थकॉन यूनिवर्सल इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड (Earthcon Universal Infratech Pvt Ltd) द्वारा विकसित की जा रही दो प्रमुख परियोजनाओं-संस्कृति (Culture) और कासा रॉयल (Casa Royal) में फ्लैट मिलने का इंतजार कर रहे खरीदारों ने रविवार को महापंचायत आयोजित की। यह महापंचायत इस प्रकार की पहली महापंचायत थी, जहां ग्रेटर नोएडा के फ्लैट खरीदारों ने एक साथ मिलकर अपनी समस्याओं और समाधान के लिए चर्चा की।
जारी किए गए दिशा-निर्देश पर किया विचार
महापंचायत में दिवालियापन संहिता (Insolvency Code) में हाल ही में किए गए बदलावों के साथ जारी किए गए दिशा-निर्देशों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस चर्चा का उद्देश्य यह था कि इन नए दिशा-निर्देशों का लाभ कैसे उठाया जा सकता है और आगे की रणनीति किस तरह से बनाई जाए, ताकि खरीदारों को उनके फ्लैट समय पर मिल सकें।
दोनों परियोजनाओं में रुका हुआ था काम
बता दें कि, अर्थकॉन यूनिवर्सल के खिलाफ जनवरी 2020 में दिवालिया और दिवालियापन प्रक्रिया (Bankruptcy Process) शुरू की गई थी। इसके बाद से इन दोनों परियोजनाओं में काम रुका हुआ था और फ्लैट खरीदार अपने घर का इंतजार कर रहे थे। फ्लैट खरीदारों का कहना है कि, एनसीएलएटी द्वारा नियुक्त समाधान प्रोफेशनल (Resolution Professional – RP) ने अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाला है जिसके कारण खरीदारों को निराशा का सामना करना पड़ा है।
रजिस्ट्री कराना आरपी की जिम्मेदारी
महापंचायत में अधिवक्ता नबील रजा ने खरीदारों को आईबीबीआई (Insolvency and Bankruptcy Board of India) द्वारा जारी किए गए एक महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश के बारे में जानकारी दी। इस दिशा-निर्देश के अनुसार, दिवालियापन प्रक्रिया के दौरान भी आरपी (Resolution Professional) की जिम्मेदारी तय की गई है। इस नियम के तहत फ्लैटों का कब्जा देना और जिन खरीदारों को पहले ही कब्जा मिल चुका है, उनके फ्लैट की रजिस्ट्री कराना आरपी की जिम्मेदारी होगी। यह दिशा-निर्देश फ्लैट खरीदारों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकता है, क्योंकि इससे उनकी संपत्तियों के कब्जे और रजिस्ट्री की प्रक्रिया में तेजी आ सकती है। फ्लैट खरीदारों ने अब इस दिशा में आरपी से कार्रवाई की उम्मीद जताई है ताकि उन्हें लंबे समय से अटके फ्लैट मिल सकें। Greater Noida News
NBCC की लापरवाही से बढ़ी होम बायर्स की मुश्किलें! नहीं हो रही कोई सख्त कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।