Saturday, 9 November 2024

घरबरा में महिलाओं को पीटने वाला दबंग सलाखों के पीछे डाला

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-वन थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी को लेकर मारपीट…

घरबरा में महिलाओं को पीटने वाला दबंग सलाखों के पीछे डाला

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-वन थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी को लेकर मारपीट शुरू हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा था कि कुछ दबंग लोग एक महिला को लात-घूसों से पीट रहे थे । ग्रेटर नोएडा पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर मारपीट में शामिल दो दबंगों को गिरफ़्तार किया था। पुलिस ने घटना में शामिल एक और बदमाश को गिरफ्तार किया है।

दो पड़ोसियों के बीच हुआ विवाद Greater Noida News

इस संबंध में ग्रेटर नोएडा पुलिस कमीशनरेट के ADCP अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि यह मामला ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-1 क्षेत्र में स्थित घरबरा गांव का है जहां कूड़ा डालने को लेकर दो पडोसियों के बीच विवाद हो गया था।ADCP ने बताया कि थाना इकोटेक-1 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने पूर्व में इस घटना के आरोपी दिनेश पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम घरबरा और वेदपाल पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम घरबरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ।

तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दो महिला पड़ोसियों के बीच मारपीट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर पूर्व में जेल भेज दिया था तथा 1 दबंग फरार था। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने घरबरा गाँव के बाहर से तीसरे आरोपी पुष्पेंद्र उर्फ पुस्से पुत्र रामप्रसाद निवासी घरबरा को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी पर थाना एकोटेक प्रथम में मु०अ०सं० 75/24 धारा 333/115 * (2) – 351(2) बीएनएस की धारा से मुक़दमा दर्ज कर जेल भेज दिया है । Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा में चोरों ने की हद पार, वकील की चेन पर किया हाथ साफ

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post