Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी-2 का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक महिला लिफ्ट के अंदर एक बच्चे की जमकर पिटाई करती हुई नजर आ रही है। बच्चे के प्रति महिला की क्रूरता देखकर सोसाइटी के गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए हैं और महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी यूजर्स महिला की जमकर निंदा कर रहे हैं।
डॉग को लेकर भारी बवाल
ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर डॉग के चलते भारी बवाल हो गया है। दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी-2 की 12th एवेन्यू सोसाइटी में एक महिला ने एक बच्चे को सिर्फ इसलिए जमकर पीट दिया क्योंकि बच्चा, महिला को कुत्ते को अंदर न लाने की गुहार लगा रहा था। वायरल हो रहे वीडियो में मासूम को हाथ जोड़कर महिला से विनती करते हुए देखा जा सकता है।
महिला ने मासूम को खूब पीटा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरूआत लिफ्ट के अंदर से होती है जिसमें बच्चा अकेला होता है। लिफ्ट के रुकते ही उसमें एक महिला दाखिल होती है जिसके साथ एक पालतू कुत्ता नजर आ रहा है। कुत्ते को देखकर बच्चा बुरी तरह से घबरा जाता है और महिला को डॉग को लिफ्ट में न लाने की मिन्नतें करने लगता है, लेकिन महिला पर इसका कोई असर नहीं होता है। जैसे-तैसे बच्चा बाहर की और भागने लगता है इतने में ही महिला बच्चे को पकड़ लेती है और उसे पीटना शुरू कर देती है। यहां देखिए वीडियो…
सड़क पर उतरे गुस्साए लोग
इस पूरी घटना का एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सोसाइटी के लोगों को सड़कों पर उतरते हुए देखा जा सकता है। गुस्साए सोसाइटी के लोगों की मांग है कि महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। महिला पर आरोप है कि डॉग लवर एनजीओ से महिला के अच्छे संपर्क हैं जिसके कारण वह सोसाइटी में अपने कुत्ते को बिना पट्टे और मुंह-कवच (Muzzle) के घुमाती है। कहा जा रहा है कि सोसाइटी के लोगों ने कई बार महिला को ऐसा करने से मना भी किया लेकिन महिला नहीं मानी। सोसाइटी के लोग सड़कों पर उतरकर महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो। Greater Noida News
नोएडा हिन्दी खबर, 20 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।