Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में दबंगों के हौंसले लगातार बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं। जरा-जरा सी बात पर लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। हालात कुछ यूं है कि गुस्से के आगे लोग महिलाओं तक पर हाथ उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ग्रेटर नोएडा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था जिसमें एक युवक एक युवती का बाल खींचकर उसकी पिटाई करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला के बाल पकड़कर कर दी पिटाई
वायरल हो रहा वीडियो ग्रेटर नोएडा के ओमेक्स पाम ग्रीन सोसायटी का बताया जा रहा है। जिसमें एक युवक अपनी महिला मित्र के बाल पकड़कर उसे थप्पड़ मारकर गालियां देते हुए नजर आया। हालांकि आसपास मौजूद लोगों ने युवक की हेकड़ी निकालते हुए उसे काबू में किया। वीडियो सामने आते ही पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी सूर्या भड़ाना नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया। यहां देखे वीडियो…
पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में पुलिस का कहना है कि, आरोपी सूर्या भड़ाना द्वारा अपनी महिला मित्र की पिटाई के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए दादरी थाना पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि लड़का और लड़की पहले से परिचित थे। दोनों कॉलेज में साथ पढ़ते थे। फिलहाल इस पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। Greater Noida News