Saturday, 19 April 2025

ग्रेनो की सोसाइटी में बच्चों के खेलने पर सख्त पाबंदी, अभिभावकों में भारी आक्रोश

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स-1 सोसायटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) द्वारा पार्क, पोडियम और…

ग्रेनो की सोसाइटी में बच्चों के खेलने पर सख्त पाबंदी, अभिभावकों में भारी आक्रोश

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स-1 सोसायटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) द्वारा पार्क, पोडियम और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर खेल गतिविधियों पर सख्त पाबंदी लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस फैसले से सोसायटी में रहने वाले अभिभावक और बच्चे काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि खेलना बच्चों की बुनियादी जरूरत है और इसे प्रतिबंधित करना सरासर अन्याय है।

क्रिकेट और फुटबॉल खेलने पर रोक

सोसायटी के निवासियों के अनुसार, AOA ने हाल ही में एक नोटिस जारी कर पार्क और पोडियम क्षेत्र में क्रिकेट और फुटबॉल खेलने पर रोक लगा दी। आरोप है कि जब बच्चे खेलते हैं तो सुरक्षा गार्ड आकर उनके बैट और गेंद जब्त कर लेते हैं। जब प्रबंधन से इसका कारण पूछा गया तो जवाब मिलता है कि पार्क में घास लगाई जानी है। दिलचस्प बात यह है कि यह घास लगाने की बात पिछले दो वर्षों से चल रही है लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सोसायटी में रहने वाली अदिति पटेल सहित कई अन्य निवासियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्होंने लाखों रुपये खर्च कर अपने बच्चों की सुविधा और एक सुरक्षित वातावरण के लिए घर खरीदा था। इसके बावजूद बच्चों को खेलने के लिए कोई वैकल्पिक स्थान नहीं दिया जा रहा, बल्कि उनकी गतिविधियों पर लगातार पाबंदियां लगाई जा रही हैं।

सुरक्षा को देखते हुए लिया गया फैसला

सोसायटी के AOA उपाध्यक्ष बिपिन कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि, बड़े बच्चों को खेलने से इसलिए रोका गया है क्योंकि कई बार टहल रहे लोगों को गेंद लगने से चोट लग जाती है। सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। लेकिन सवाल यह है कि क्या खेल गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाना ही इसका हल है? क्या बच्चों को खेलने का अधिकार नहीं है? पार्क, पोडियम और अन्य सार्वजनिक स्थान सिर्फ टहलने वालों के लिए ही नहीं, बल्कि सभी निवासियों के लिए हैं जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग जल्द ही ट्रैफिक को कहेंगे अलविदा, अगले महीने शुरू होंगे 5 यू-टर्न

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post