Greater Noida News : उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टर साइट 4 और 5 में वेंडिंग जोन बनाएगा। दोनों सेक्टर में वेंडिंग जोन बनाने के लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। बजट तैयार किया जा रहा है। बजट तय होने के बाद काम शुरू होगा। वेंंडिंग जोन बनने के बाद सेक्टर के अतिक्रमण को हटाया जाएगा। स्ट्रीट वेंडर को जोन में जगह दी जाएगी। इसके बनने से यहां रहने वाले और आसपास के लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी।
सेक्टर में बढ़ता जा रहा अतिक्रमण
ग्रेटर नोएडा में यूपीसीडा के चार औद्योगिक सेक्टर हैं। इनमें साइट-बी व सी और 4 व 5 शामिल हैं। इन सेक्टर में अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। उद्योगों के बाहर रेहड़ी व ठेली वाले खड़े रहते हैं। जगह-जगह ढाबे बन चुके हैं। किसी भी जगह अस्थायी दुकान लगा ली जाती है। इन सभी से उद्यमी परेशान हैं। जल्द ही यूपीसीडा इस संबंध में भी कार्रवाई का मन बना रही है। वैसे भी यूपीसीडा किसी भी कीमत पर यहां आ रहे निवेशकों को नाराज नहीं करना चाहेगी।
अतिक्रमण के कारण सेक्टरों में आपराधिक वारदात बढ़ी
उनका कहना है कि अतिक्रमण के कारण सेक्टरों में आपराधिक वारदात बढ़ी हैं। उद्यमियों की इस समस्या को देखकर यूपीसीडा ने दो सेक्टर साइट-4 व 5 में वेंडिंग जोन बनाने का फैसला लिया है। अफसरों ने बताया कि वेंडिंग जोन बनाने के लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। साइट-4 में वेनिस मॉल के पास वेडिंग जोन बनाया जाएगा। वहीं, साइट-5 की गली नंबर तीन में यूपीसीडा की जमीन खाली है। वहां भी वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। एक वेंडिंग जोन में करीब 60 से 70 स्ट्रीट वेंडर को जगह दी जाएगी। अफसरों ने बताया कि वेंडिंग जोन बनने के बाद सेक्टर के अंदर से अतिक्रमण और अवैध स्ट्रीट वेंडर को हटाया जाएगा।
साइट-5 में सड़क से हटाया जाएगा बाजार
औद्योगिक सेक्टर साइट-5 में कासना की मछली मार्केट की तरफ से आने वाले सड़क पर रोजाना बाजार लगता है। बाजार के कारण उद्यमियों और कर्मचारियों का वहां से निकलना मुश्किल होता है। यूपीसीडा यहां से बाजार को हटाएगा। अफसरों का कहना है कि वेंडिंग जोन में बाजार के दुकानदारों को भी जगह दी जाएगी। सड़क पर बाजार नहीं लगने दिया जाएगा। क्योंकि आवागमन में बाधा होने से यहां के उद्यमियों और निवेशकों का रुझान समाप्त होगा जो यूपीसीडा कभी नहीं चाहेगी। Greater Noida News
जेवर एयरपोर्ट के पास एनसीआर का पहला व्यावसायिक केंद्र बनेगा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।