Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के ओमिक्रोन सेक्टर में एक निर्माणाधीन मकान को शातिर चोरों ने निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह मकान उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात एक उप निरीक्षक का है जो वर्तमान में मुरादाबाद जिले में तैनात हैं।
सूरजुुपर थाने में दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित पुलिस उपनिरीक्षक पवन कुमार पाठक मूल रूप से अलीगढ़ जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने थाना सूरजपुर में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि, 25 मार्च की रात उनके निर्माणाधीन मकान में घुसकर चोरों ने वायरिंग के लिए रखे पॉलीकैब कंपनी के 42 बंडल बिजली तार चुरा लिए। इन तारों की कुल कीमत लगभग 80,000 रुपये बताई जा रही है।
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
पवन कुमार ने बताया कि वे समय-समय पर मकान का निरीक्षण करते रहते हैं। निर्माण कार्य के लिए आवश्यक सामग्री वह मौके पर ही रखवा देते हैं। चोरी की सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी। थाना सूरजपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। Greater Noida News