Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के प्रमुख चौराहों पर वर्षों से लगे फव्वारों की सूरत अब बदलने वाली है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इन फव्वारों की मरम्मत, संचालन और रखरखाव के लिए एक निजी एजेंसी नियुक्त करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस कार्य पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है और अगले एक माह में एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा।
शहर की खूबसूरती में आएगा और निखार
निजी एजेंसी को दो वर्षों के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी जो न केवल फव्वारों को नियमित रूप से संचालित करेगी बल्कि उनके आसपास हरियाली भी विकसित करेगी, जिससे शहर की खूबसूरती में और निखार आएगा। परीचौक और सूरजपुर घंटाघर जैसे प्रतिष्ठित चौराहों पर लगे फव्वारे फिलहाल रखरखाव के अभाव में या तो बंद पड़े हैं या फिर पूरी तरह से खराब हो चुके हैं। इनका निर्माण करोड़ों रुपये की लागत से हुआ था, लेकिन समय पर संचालन न होने से वे जर्जर स्थिति में पहुंच गए हैं।
प्राधिकरण ने शुरू की टेंडर प्रक्रिया
अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शहर के सभी फव्वारे नियमित रूप से रोशन और सक्रिय रहें। प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि एजेंसी शहर के प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर लगे सभी फव्वारों का संचालन और देखरेख करेगी। इसके साथ ही शहर के प्रवेश द्वारों के सौंदर्यीकरण पर भी काम चल रहा है, जिससे ग्रेटर नोएडा को एक नया और आकर्षक स्वरूप मिल सके। Greater Noida News