Monday, 16 September 2024

ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों ने की आत्महत्या, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से हैरान कर देने वाले मामले सामने आए हैं। जहां एक…

ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों ने की आत्महत्या, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से हैरान कर देने वाले मामले सामने आए हैं। जहां एक विवाहित समेत तीन लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है। वहीं एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

विवाहिता ने की आत्महत्या

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना कासना क्षेत्र में रहने वाली सपना पत्नी प्रदीप (23 वर्ष) निवासी ओमीक्रान-1 सेक्टर ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की कुछ समय पूर्व शादी हुई थी। अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा के द्वारा उसके शव को पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस के अनुसार अगर मृतका के परिजन इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।

ओयो होटल में लगाई फांसी

वहीं थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के नवादा गांव स्थित एक ओयो होटल में आकर ठहरे हुए आशीष अरोड़ा पुत्र चमन लाल (48 वर्ष) ने बीती रात को अपने होटल के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से दिल्ली के रमेश नगर के रहने वाले थे।

मानसिक तनाव से परेशान था शख्स

थाना फेस-3 क्षेत्र के मामूरा गांव के गली नंबर-7 मे रहने वाले मन्नू पुत्र टुनटुन राय उम्र 24 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते आज अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से जनपद सिवान बिहार के रहने वाले थे। वहीं थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में रहने वाले रामधनी (50 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।

ग्रेटर नोएडा के दनकौर मेले में पुलिस ने हुड़दंगों को सिखाई सबक, कर दी लाठियों की बरसात

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post1