Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा । पति व देवर की मारपीट से प्रताडि़त होकर महिला द्वारा आत्महत्या (Suicide) करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। महिला ने तीन दिन पूर्व अपनी ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली थी।
ग्राम कोंडली बांगर निवासी निर्देश कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी दो बहनों रेणु व मीनू की शादी 7 मई 2011 को लखनावली गांव निवासी मानसिंह उर्फ मोनू व संदीप के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही रेनू का पति मानसिंह आए दिन छोटी-छोटी बातों पर उसकी बहन को प्रताडि़त करता था। 9 फरवरी को मानसिंह व उसके छोटे भाई विदेश ने उसकी बहन रेनू के साथ गाली गलौज कर मारपीट की। आए दिन की प्रताडऩा से त्रस्त होकर उसकी बहन ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
Greater Noida News :
निर्देश के मुताबिक उसके बहनोई मानसिंह व उसके छोटे भाई विदेश की प्रताडऩा से त्रस्त होकर उसकी बहन ने आत्महत्या की है। पुलिस का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। Greater Noida News :
नोएडा में विदेश भेजने के नाम पर 10 करोड़ रुपये की ठगी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।