Monday, 16 June 2025

अगले सप्ताह हो सकता है फिल्म सिटी का शिलान्यास

Yamuna City News : सेक्टर-21 में फिल्म सिटी का शिलान्यास अगले हफ्ते हो सकता है। इस दौरान बोनी कपूर समेत…

अगले सप्ताह हो सकता है फिल्म सिटी का शिलान्यास

Yamuna City News : सेक्टर-21 में फिल्म सिटी का शिलान्यास अगले हफ्ते हो सकता है। इस दौरान बोनी कपूर समेत फिल्म निर्माण कंपनी के अधिकारी समेत केंद्र और राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के शामिल होने की भी संभावना है। इसमें एक ही स्थान पर पूरी फिल्म बन सकेगी। मिक्रिंग, डबिंग और एडिटिंग के लिए अलग-अलग स्टूडियो तैयार किए जाएंगे।

नोएडा फिल्म सिटी में एक ही जगह सारी सुविधाएं

मुंबई की बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री हो या कोई और फिल्म सिटी, वहां फिल्म बनाने के बाद गानों की रिकॉडिंग मिक्सिंग, एडिटिंग के लिए अन्य जगह जाना पड़ता है। अब यमुना प्राधिकरण (बोडा) के प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी में एक ही स्थान पर ये सभी सुविधाएं मिल सकेंगी। इससे निर्माता-निर्देशकों को भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। फिल्म सिटी का निर्माण करने जा रही फिल्म निर्माता बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप के कंसोर्टियम बेब्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रा.लि. ये स्टूडियो बनाएगी।

स्टुडियो में विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी

फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स डालने के लिए स्टुडियो बनाए जाएंगे, जिनमें विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी। एक हजार एकड़ में यह फिल्म सिटी बनाई जा रही है। पहले चरण में करीब 1500 करोड़ की लागत से 230 एकड़ में जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। हाल ही में बोनी कपूर ने प्राधिकरण में फिल्म सिटी का नक्शा जमा किया था। पहले चरण में 155 एकड़ में औद्योगिक और 75 एकड़ में -व्यावसायिक गतिविधियां होंगी। फिल्म सिटी को चार अलग-अलग जोन में विकसित किया जाएगा, जिसमें इमारतें, ग्रीन बेल्ट और आंतरिक सड़कें शामिल होंगी।

फिल्म सिटी व औद्योगिक सेक्टरों को चौबीसों घंटे मिलेगी बिजली

ग्रेटर नोएडा : अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (ईएमसी) में कभी बिजली कटौती नहीं होगी। इसके लिए बिजली की दो लाइनें तैयारी की जा रही हैं, ताकि एक में कोई खामी आए तो दूसरी से आपूर्ति शुरू की जा सके। यमुना प्राधिकरण ने 132/33 केवीए के दो बस स्टेशन को मंजूरी दी है। हर औद्योगिक सेक्टर में भी दो लाइनें तैयार होंगी। प्राधिकरण ने सभी सुविधाएं मुहैया कराने पर काम शुरू कर दिया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि फिल्म सिटी में बिजली आपूर्ति बंद नहीं होगी। इसके लिए वहां दो डेडिकेटेड लाइन तैयार की जा रही हैं, जिसको सेक्टर-28 के 220 केवीए बिजली घर से जोड़ा जाएगा। यहां से 132/33 केवीए लाइन फिल्म सिटी के लिए होगी। डेडिकेटेड लाइन में एक एचटी और एक एलटी लाइन होगी।

डेडिकेटेड लाइन के लिए मंजूरी मिल गई

उन्होंने बताया कि सेक्टर-10 में इलेक्ट्रॉनिक क्लस्टर के लिए भी डेडिकेटेड लाइन के लिए मंजूरी मिल गई है। अभी यहां पर हैवल्पर कंपनी 800 करोड़ का निवेश करेगी। ईएमसी की बिजली आपूर्ति को सेक्टर-32 में बने बिजली घर से जोड़ा जाएगा। यमुना प्राधिकरण ने हर औद्योगिक सेक्टर में भी बिजली की दी लाइन बिछाने का फैसला लिया है। ताकि उद्योगों में बिजली आपूर्ति बाधित नहीं हो सके। अफसरों ने बताया कि सेक्टर-24, 240, 30, 31, 32, 33 में हाइटेंशन व लो-टेंशन लाइन खींची जाएंगी। फॉल्ट होने पर दूसरी लाइन से आपूर्ति दी जाएगी।

अब नहीं चलेगी लेटलतीफी, देर से आने वालों की जेब पर चला नोएडा अथॉरिटी का डंडा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post