Friday, 26 April 2024

Corona उत्तर कोरिया में 8 लाख से ज्यादा कोविड संक्रमित, लगाया गया लॉकडाउन

Corona  news उत्तर कोरिया ने रविवार को बुखार से 15 और लोगों की मौत हो गई है। उत्तर कोरिया ने…

Corona उत्तर कोरिया में 8 लाख से ज्यादा कोविड संक्रमित, लगाया गया लॉकडाउन

Corona  news उत्तर कोरिया ने रविवार को बुखार से 15 और लोगों की मौत हो गई है। उत्तर कोरिया ने कोविड -19 विस्फोट के बाद पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया है। अज्ञात बुखार से देश में अभी तक 42 लोग मारे गये हैं, वहीं 8 लाख 20 हजार 620 लोग कोविड संक्रमित हैं, जिनमें से 3 लाख 24 हजार 550 लोगों का इलाज किया जा रहा है। वहीं, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा है कि, कोविड प्रकोप ने उत्तर कोरिया में बड़ी उथल-पुथल पैदा कर दी है।

Corona news

उत्तर कोरिया के सरकारी न्यूज एजेंसी के अनुसार देश के सभी प्रांतों, शहरों और काउंटियों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और काम करने वाली इकाइयां, उत्पादन इकाइयां और आवासीय इकाइयों को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। उत्तर कोरिया की स्थिति इसलिए भी काफी ज्यादा बिगड़ गई है, क्योंकि उत्तर कोरिया में लोगों का वैक्सीनेशन ही नहीं किया गया है और उत्तर कोरिया की बड़ी आबाजी वैक्सीन से महरूम है। उत्तर कोरिया ने डब्ल्यूएचओ के कोवैक्स प्रोग्नाम में भी शामिल होने से इनकार कर दिया था, लिहाजा अब जब कोविड संक्रमण उत्तर कोरिया में पहुंचा है, वो खतरनाक कहर बरपा रहा है।

आपको बता दें कि उत्तर कोरिया सरकार ने गुरुवार को पुष्टि की थी कि राजधानी प्योंगयांग में अत्यधिक संक्रामक ओमाइक्रोन संस्करण का पता चला है, जिसके बाद किम जोंग उन ने देशव्यापी लॉकडाउन का आदेश दे दिया था। उत्तर कोरिया ने पहली बार माना है कि, देश मे कोविड संक्रमण फैल चुका है। किम जोंग उन ने शनिवार को उत्तर कोरिया के लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि डीपीआरके की स्थापना के बाद से हमारे देश में घातक बीमारी का प्रसार एक बड़ी उथल-पुथल है।

वहीं, उत्तर कोरिया में स्वास्थ्य व्यवस्था दुनिया के सबसे ज्यादा खराब स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में से एक है और खुद किम जोंग उन ने कोरोना महामारी के शुरूआती दौर में कबूल किया था कि अगर उत्तर कोरिया में कोविड संक्रमण फैलता है, तो देश में लोगों को इलाज नहीं मिल पाएगा। लिहाजा, उन्होंने उत्तर कोरिया की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया था और दिसंबर 2020 के बाद से उत्तर कोरिया में एक भी शख्स नहीं जा पाया है।

>> Gyanvapi Masjid- श्रृंगार गौरी मामले में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे की तारीख आज होगी तय

उत्तर कोरिया में अस्पतालों की संख्या कम तो हैं ही, इसके साथ ही साथ उत्तर कोरिया के अस्पतालों में एंटी वायरल दवाओं की भारी किल्लत है। वहीं, उत्तर कोरिया के अस्पतालों के पास कोविड वैक्सीन भी नहीं हैं। उत्तर कोरिया में एक छोटी सी आबादी को ही कोविड वैक्सीन लगाई गई है, जो उसे चीन की तरफ से भेजा गया था। लेकिन, अब जब उत्तर कोरिया कोविड महामारी में बुरी तरह से फंस गया है, तो दक्षिण कोरिया और चीन ने उसे वैक्सीन देने की पेशकश की है, लेकिन अभी तक उत्तर कोरिया की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है।

Related Post