Tuesday, 7 May 2024

इज़राइल-हमास युद्ध में जूनागढ़ की दो लड़कियों ने संभाला मोर्चा…

वर्तमान समय में इज़राइल-हमास (फिलिस्तिनी आतंकी संगठन) के बीच चल रहे युद्ध में अब तक भयानक हमलों के कारण सैकड़ों…

इज़राइल-हमास युद्ध में जूनागढ़ की दो लड़कियों ने संभाला मोर्चा…

वर्तमान समय में इज़राइल-हमास (फिलिस्तिनी आतंकी संगठन) के बीच चल रहे युद्ध में अब तक भयानक हमलों के कारण सैकड़ों लोगों के मारे जाने की ख़बर आ चुकी है। आज जंग का सातवां दिन है और इज़राइल एवं हमास दोनों ने ही एक दूसरे पर आक्रमण जारी रखा है। लेकिन इसी बीच इज़राइल-हमास युद्ध में भारत की दो लड़कियों के नाम सामने आ रहे हैं। आइये जानते हैं कौन है निशा और रिया?

 

गुजरात के जूनागढ़ से जुड़ा हुआ है मूल परिवार

सुर्खियों में बनी हुई निशा और रिया दोनों ही इज़राइल-हमास युद्ध में इज़राइल की तरफ से लड़ रही हैं। दोनों को ही इज़राइल की नागरिकता भी प्राप्त है। लेकिन इनके मूल परिवार की अगर बात की जाए तो इनके पिता जीवाभाई मुलियासा और सवदासभाई मुलियाया काफ़ी साल पहले जूनागढ़ के मनावदार तालुका के कोठाडी में रहा करते थे। हालांकि दोनों के पिता एक लम्बे समय से इज़राइल में रह रहे हैं और इसी आधार पर उनकी बेटियों निशा और रिया को इज़राइल की नागरिकता प्राप्त है और वे इज़राइली सेना का हिस्सा भी हैं।

 

कैसे संभाल रही हैं इज़राइल-हमास युद्ध की स्थिति?

दोनों ही लड़कियां इज़राइल की सेना में एक अहम भूमिका निभा रही हैं। अगर हम निशा की बात करें तो वे इज़राइली संचार और साइबर सुरक्षा विभाग में कार्यरत हैं और साथ ही साथ वे फ्रंटलाइन यूनिट की प्रभारी के तौर पर भी काम कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर रिया कमांडो ट्रेनिंग को पूरा कर रही हैं।

 

इज़राइल-हमास युद्ध

उनकी बेटियां पिछले दो सालों से इज़राइल की सेना का हिस्सा हैं और लेबनान, सीरिया, जॉर्डन और मिस्र जैसे खतरनाक बॉर्डर इलाकों में अपनी सेवा दे चुकी हैं। इनका परिवार इज़राइल के तेल अवीव क्षेत्र में रहता है और गुजरात के पूर्व मुख्य्मंत्री विजय रुपानी और उनकी पत्नी अंजलि भी अपने इज़राइली दौरे के समय इनके घर गए थे।

इजरायल को किस से है कितना खतरा : जानिए हमास और हिजबुल्लाह को

Related Post