Friday, 3 May 2024

International News : चिल्ड्रन-डे केयर केंद्र में बंदूकधारी ने अंधाधुंध फायरिंग कर 32 लोगों को मार डाला

International News : बैंकॉक। थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत में एक चिल्ड्रन-डे केयर केंद्र में गुरुवार को सामूहिक गोलीबारी में कम…

International News : चिल्ड्रन-डे केयर केंद्र में बंदूकधारी ने अंधाधुंध फायरिंग कर 32 लोगों को मार डाला

International News : बैंकॉक। थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत में एक चिल्ड्रन-डे केयर केंद्र में गुरुवार को सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 32 लोग मारे गए। पीड़ितों में बच्चे और वयस्क दोनों शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि एक तलाशी अभियान चल रहा था, उसी दौरान फायरिंग की गयी। बंदूकधारियों में एक पूर्व पुलिस अधिकारी भी शामिल था। उसने गोलीबारी करने के बाद खुद को भी गोली मार ली। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी एजेंसियों को कार्रवाई करने और अपराधी को पकड़ने के लिए सतर्क कर दिया है।

International News :

माना जाता है कि थाईलैंड में अधिकतर लोगों के पास लाइसेंसी गन है। यह संख्या अन्य देशों के मुकाबला ज्यादा है। पिछले काफी समय से यह भी देखा गया है कि थाईलैंड में गैरकानूनी तरीके से भी हथियारों की सप्लाई होती रही है। पड़ोसी देशों से हथियारों की स्मगलिंग के कई मामले सामने आये हैं।

इससे पहले भी थाईलैंड में गोलीबारी हुई थी, जिसमें 29 लोग मारे गये थे और 57 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे। आपको बता दें कि अभी तक वारदात को अंजाम क्यों दिया गया है, इसकी जानकारी नहीं मिली हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Post