Sunday, 5 May 2024

आ गया XBB. 1.5 वेरिएंट, अमेरिका में मचाई तबाही

कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद से अभी तक इसके कई वेरिएंट अलग-अलग देशों में देखे जा चुके हैं…

आ गया XBB. 1.5 वेरिएंट, अमेरिका में मचाई तबाही

कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद से अभी तक इसके कई वेरिएंट अलग-अलग देशों में देखे जा चुके हैं और हाल ही में अमेरिका में कोविड का एक नया वेरिएंट XBB. 1.5 देखने को मिला है जो कि अन्य वेरिएंट की तुलना में काफ़ी खतरनाक बताया जा रहा है।

120 गुना की स्पीड से फैलेगा संक्रमण

मूल रूप से चाइना के रहने वाले अमेरिकी हेल्थ एक्सपर्ट फेरिक एंगल डिंग ने जानकारी दी कि XBB. 1.5 वेरिएंट पिछले वेरिएंट BQ .1 की तुलना में 120 गुना की तेज़ी से फैलेगा। और इसके कारण अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने की दर में काफ़ी इजाफा होगा।

क्यों खतरनाक साबित होगा ये नया वेरिएंट XBB. 1.5 ?

न्यूयॉर्क में एक साइंटिस्ट ने इस वेरिएंट की स्टडी की है और बताया कि कुछ बातें इसे बाकी के वेरिएंट से अलग और ज्यादा खतरनाक बनाती हैं। जैसे कि यह लोगों को मात्र 17 दिन में ही संक्रमित कर सकता है जबकि पुराने वेरिएंट ने लोगों में संक्रमण फैलाने में 26 दिन का समय लिया था। XBB. 1.5 की री-प्रोडक्शन वैल्यू भी अन्य की तुलना में ज्यादा है।

क्या अब चीन की राह पर चलने वाला है अमेरिका?

खबरों के मुताबिक जिस तरह से चाइना में कोरोना के आंकड़ों को छुपाया गया वह काफ़ी हैरान कर देने वाला था। लेकिन अब ऐसी ही कुछ बातें निकल कर सामने आ रही हैं जो कि अमेरिका के बारे में हैं। हेल्थ एक्सपर्ट डिंग ने खुद कुछ आंकड़ों को साझा किया जो कि CDC के द्वारा जारी नहीं किये गए थे। इन आंकड़ों को अगर गौर से देखा जाए तो ये बताते हैं कि कोरोना के मामलों में 1% से लेकर 40% तक की उछाल देखी गयी है।

इन आंकड़ों के सामने आने के बाद कई देशों के हेल्थ एक्सपर्टस का यह कहना है कि इस नये वेरिएंट XBB. 1.5 को अभी अन्य देशों में नहीं देखा गया है। लेकिन अगर अमेरिका ने जल्द ही इसे रोकने के लिए कोई मज़बूत कदम नहीं उठाया तो इसके घातक परिणाम का सामना सभी को करना पड़ सकता है।

Corona चीन नियमित तौर पर कोविड-19 की स्थिति पर आंकड़े साझा करे : WHO

Related Post