Sunday, 5 May 2024

अस्पताल हमले पर बवाल: एक दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं दोनों पक्ष, बाइडेन ने दी इज़राइल को क्लीन चिट

अस्पताल हमले पर बवाल: गाजा पट्टी में अल अहली अरब अस्पताल पर मिसाइल अटैक में करीब 500 लोगों की मौत…

अस्पताल हमले पर बवाल: एक दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं दोनों पक्ष, बाइडेन ने दी इज़राइल को क्लीन चिट

अस्पताल हमले पर बवाल: गाजा पट्टी में अल अहली अरब अस्पताल पर मिसाइल अटैक में करीब 500 लोगों की मौत का मामला अभी भी अनसुलझा है। इस मामले में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

दोनों ही पक्ष इस मामले में एक दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं। इस मामले में आरोप लगाने के बाद इज़राइल के खिलाफ कई देशों में प्रदर्शन किया गया है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल को इस मामले में क्लीन चिट दे दी है।

अस्पताल हमले पर बवाल: जारी है आरोप-प्रत्यारोप का दौर

फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि इज़राइल ने ही ये हमला किया है और इस हमले में कम से कम 500 लोग मारे गए हैं। जबकि इज़राइल ने इन आरोपों को सिरे से नकारा है।

इज़राइल का कहना है कि “इस हमले में उसका हाथ नहीं है। दरअसल ‘फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद’ नाम के एक जेहादी संगठन की तरफ से दागा गया एक रॉकेट मिसफायर हो गया और मिसफायर होकर अस्पताल पर गिर गया।”

अस्पताल हमले पर बवाल

इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि “पूरी दुनिया जानती है कि बर्बर आतंकियों ने ये हमला किया है, वो जो हमारे बच्चों को मारते हैं, अपने बच्चों की भी हत्या करते हैं।”

वहीं दूसरी ओर फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद की तरफ से कहा गया है कि “इजरायल झूठे आरोप लगाकर अपनी जवाबदेही से बचने की कोशिश कर रहा है।”

क्या है भारत सरकार का रुख?

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गाजा के अल अहली अस्पताल में हुए हमले पर दुख जताया और इस हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस मामले पर भारत का रुख स्पष्ट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “इस हमले में शामिल लोगों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।”

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “गाजा के अल अहली अस्पताल में जानमाल की दुखद हानि से गहरा सदमा पहुंचा है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। गाजा में चल रहे संघर्ष में नागरिकों का हताहत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है। इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।”

बाइडेन ने दी इज़राइल को क्लीन चिट

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस मामले में इज़राइल को क्लीन चिट देते हुए कहा “जितनी मुझे जानकारी है, ये काम इजराइल नहीं किसी और का है। हमारी खुफिया जानकारी के मुताबिक इस हमले में इज़राइल का हाथ नहीं है। बल्कि इसके पीछे कोई और ही है।”

साथ ही राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा “मैं खुद यहां आकर ये दिखाना चाहता था कि हम इजराइल के साथ हैं। हमास ने जिस बेरहमी से इजराइल के लोगों का कत्ल किया है, वो ISIS से भी बदतर हैं। इजराइल को अपनी रक्षा करने का पूरा हक है। इसमें अमेरिका हर तरह से उनका साथ देगा। हम अपना वादा निभा रहे हैं।”

आगे उन्होंने कहा “मैं फिर कहना चाहूंगा कि इजराइल और यहां के लोग खुद को अकेला न समझें। अमेरिका पूरी तरह से आपके साथ खड़ा है। इजराइल में 7 अक्टूबर को हुआ हमला 9/11 से भी बड़ा है। यह बहुत छोटा देश है, और एक ही हमले में हजारों लोग मारे गए।”

अगली खबर

इज़राइल पर अपडेट: बाइडेन के बाद सुनक पहुँच रहे हैं इज़राइल, हमजा यूसुफ ने रखा गाजा में सहायता का प्रस्ताव

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

Related Post