Thursday, 2 May 2024

Electricity Bill :इन उपायों के साथ एसी का बिल करें कम।

साल के अप्रैल माह में ही 44-45 डिग्री तक पहुँच चुके तापमान ने लोगों को दिन के अधिकांश समय में…

Electricity Bill :इन उपायों के साथ एसी का बिल करें कम।

साल के अप्रैल माह में ही 44-45 डिग्री तक पहुँच चुके तापमान ने लोगों को दिन के अधिकांश समय में AC (एयर कंडीशनर ) चलाने पर मजबूर कर दिया है और इसके साथ ही लोगों में ज्यादा Electricity Bill आने की टेंशन भी बढ़ती जा रही। वैसे तो सूरज के चढ़ते हुए पारे को कम करना सब के लिए असम्भव है लेकिन आप AC चलाकर भी अपने बिजली के बिल को जरूर कम कर सकते हैं। आइये जानते हैं उन पांच पॉइंट्स के बारे में जो गर्मियों में आपके घर के Electricity Bill को कम कर सकते हैं।

चुने सही टेम्परेचर

काफी लोगों का ऐसा मानना है कि AC को जितने कम टेम्परेचर पर चलाया जाएगा उन्हें उतनी ही ज्यादा कूलिंग मिलेगी लेकिन BEE यानी ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी के अनुसार आपकी यह धारणा बिल्कुल गलत साबित होती है। इस संगठन का कहना है कि मनुष्य के लिए 24° C का टेम्परेचर बिल्कुल सही है और इतने तापमान पर AC चलाने से आपका Electricity Bill भी कम आता है।

न भूलें पॉवर ऑफ़ करना

बिजली का बिल बचाने का दूसरा तरीका यह है कि आप AC को सिर्फ रिमोट से बंद करने के बजाय उसका मेन पॉवर स्विच ऑफ़ कर दें। ऐसा करने से भी आप Electricity bill को काफी हद तक कम कर सकते हैं। यह बात अन्य बिजली के उपकरण पर भी लागू होती है जिन्हें आप रोजमर्रा की जिंदगी में प्रयोग करते हैं।

टाइमर का करें प्रयोग

लम्बे समय तक दिन में या फिर पूरी रात AC चलाकर रूम को ठंडा करना न तो आपके स्वास्थ्य के लिए ठीक होगा और न ही आपके घर के बिजली के बिल के लिए। ऐसे में आपको AC में दिए गए टाइमर का सही उपयोग करना आना चाहिये। आप एक निश्चित समय के लिए AC के टाइमर को सेट कर दें ताकि समय पूरा होने पर AC आटोमेटिक तरीके से बंद हो जाए।

मेंटीनेंस है जरुरी

लम्बे समय के अंतराल पर यदि आप अपने AC की सर्विस कराते हैं तो यह भी बिजली के बिल को बढ़ाने में एक अहम भूमिका निभा सकता है। आपको चाहिये कि समय समय पर इसकी बेहतर सर्विसिंग कराते रहें।

सही खिड़की और दरवाजों का प्रयोग

AC को सही प्रकार से और ज्यादा से ज्यादा उपयोगी बनाने के लिए उस कमरे के खिड़की दरवाजों का सही होना बेहतर है जहाँ आप AC का प्रयोग कर रहे हैं। अगर वे सही तरह से बंद होते हैं तो कमरा भी देर तक ठंडा रहेगा और आपको AC को कम लम्बे समय तक चलाना पड़ेगा।

Hindi Kavita – जिंदगी की किताब

Related Post