Thursday, 2 May 2024

हर व्यक्ति को अपने रुम में लगाने चाहिए ये पौधे, बीमारियां रहती हैं दूर

Indoor Tree Plant : इनडोर प्लांट न सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ाते हैं बल्कि ये हवा को शुद्ध करके लोगों…

हर व्यक्ति को अपने रुम में लगाने चाहिए ये पौधे, बीमारियां रहती हैं दूर

Indoor Tree Plant : इनडोर प्लांट न सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ाते हैं बल्कि ये हवा को शुद्ध करके लोगों को कई बीमारियों से बचा सकते हैं। आज के समय में लोगों के घर छोटे होते हैं, जहां रोशनी भी आसानी से नहीं पहुंचती। लेकिन कुछ इंडोर प्लांमट ऐसे भी हैं जिन्हें ज्यादा रोशनी की जरूरत नहीं पड़ती। ऐसे प्लांट को आप अपने कमरे में आसानी से लगा सकते हैं। घर में इंडोर प्लांट के होने से थकान भी कम होती है और स्ट्रेस भी कम होता है। ये हवा से जहरीले तत्वों को फिल्टर कर देते हैं।

Indoor Tree Plant

स्टडी से पता चलता है कि इनडोर प्लांट लगाने से कमरे की सकारात्मक उर्जा 47 फीसदी तक बढ़ सकती है। इसके अलावा, उन्हें मेमोरी रिटेंशन में 20 फीसदी की बढ़ोतरी प्रदान करते हुए दिखाया गया है। तो आप हम आपको ऐसे पौधों के बारे बताने वाले हैं जिन्हें आप अपने स्टडी रुम में भी लगा सकते हैं।

पीस लिली

पीस लिली प्लांंट ट्राइकलोरेथिलीन और बेंजीन से हवा को मुक्त करता है। जिन लोगों को अस्थमा है, जिन्हें सांस की तकलीफ है उन्हें खासतौर पर ये पौधा अपने बेडरूम या स्टडी रुम में लगाना चाहिए। ये पौधा कम रोशनी में भी आसानी से पनप जाता है। आप कैमिकल युक्त एयर फ्रेशनर का इस्तेेमाल करने के बजाय इस पौधे का इस्तेमाल अपने रुम में कर सकते हैं। इसकी खुशबू से ही आपका दिमाग फ्रेश रहेगा।

वीपिंग फिग
वीपिंग फिग प्लांट पर सुंदर सफेद रंग के फूल लगते हैं। ये पौधा लंबे समय तक चलता है। इसके साथ ही अगर आपके कमरे में धूल के कण हैं, तो उन धूल के कणों को ये पौधा हवा से बाहर निकालने में मदद करता है। धूल से बहुत लोगों को एलर्जी होती है और ऐसे में ये बहुत काम का पौधा है। ये धूल के कण एब्जॉर्ब कर लेता है और हवा को साफ बनाता है। इस प्लांट की पत्तियां झड़ती हैं, इसलिए इस पौधे को ज्यादा हिलाना नहीं चाहिए।

बैम्बू पाम
अगर आपके घर में धूप नहीं रहती या आप फ्लैट में रहते हैं। जहां पर धूप नहीं आती तो आप बैम्बू पाम के पौधे को घर में लगा सकते हैं। हवा में ट्राइकलोरेथिलीन और बेंजीन जैसे हानिकारक तत्वे पाए जाते हैं। जिन्हें फिल्टर करने के लिए ये पौधा काम आता है। फर्नीचर से निकलने वाले हानिकारक तत्वोंं साफ करना बेहद जरूरी होता है। इसलिए आप इस पौधे को बेडरूम में मौजूद फर्नीचर के आसपास रख सकते हैं।

ग्रीन स्पाइडर प्लांट
ग्रीन स्पाइडर प्लांट भी एक इंडोर प्लांट है। जिससे हवा शुद्ध होती है। इसे गर्मी के मौसम में आप अपने रूम में रख सकते हैं। क्योंकि इस पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती। इसको ग्रीन स्पासडर इसलिए बोला जाता है, क्योंसकि इसके पत्तों का आकार मकड़ी के जाल की तरह होता है।

वार्नक ड्रैकेना
अगर आप इस प्लांट को आप अपने रूम में रखेंगे तो ये प्रदषित हवा से आपकी रक्षा करेगा। आप किसी ऐसे इलाके में रहते हैं जहां गाड़ियों का प्रदूषण बहुत ज्याकदा है, तो आपको ये प्लांट घर में जरूर लगाना चाहिए। इस पौधे को धूप की जरूरत नहीं होती है। इसलिए इसे बेस्टट इंडोर प्लांट माना जाता है।

ऑर्किड प्लांट
ऑर्किड प्लांट अपने सुंदर फूलों से रूम को खास तो बनाता ही है, साथ ही इसे रूम में रखने से ये हवा को भी साफ करता है। हवा में मौजूद जाइलिन और टोल्‍यून नाम के दो कंपाउंड पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए अच्छेब नहीं माने जाते। अगर आप ऑर्किड का पौधा कमरे में रखें तो ये हवा से इन दोनों कंपाउंड को फिल्टर कर देगा और जिसके कारण आप साफ हवा में सांस ले पाएंगे।

स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट आपके घर में हवा को शुद्ध करने में मदद करता है। अगर आप बाहर जाते रहते हैं, और ऐसे में आपको पौधों की चिंता होती है। तो इस पौधे के साथ आपको ये चिंता नहीं सताएगी। क्योंंकि स्नेतक प्लांट को ज्याेदा देखभाल की जरूरत बिल्कुल नहीं होती। ये कई दिनों तक बिना पानी के हरा भरा रह सकता।

धनतेरस पर सबके लिए आई खुशखबरी : सोना हुआ खूब सस्ता

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post