Friday, 3 May 2024

Multi Dating: एक से क्यों नहीं भरता मन? कहीं आपका पार्टनर भी तो नहीं कर रहा मल्टीडेटिंग?

  Multi Dating: आज के दौर में मल्टीडेटिंग एक आम बात हो गयी है। न जाने क्यू लोग एक पार्टनर…

Multi Dating: एक से क्यों नहीं भरता मन? कहीं आपका पार्टनर भी तो नहीं कर रहा मल्टीडेटिंग?

 

Multi Dating: आज के दौर में मल्टीडेटिंग एक आम बात हो गयी है। न जाने क्यू लोग एक पार्टनर के साथ खुश नहीं हैं और वो एक ही रिलेशनशिप में ईमानदारी से चलने के बजाय एक साथ कई रिलेशनशिप चला रहे हैं? मल्टीडेटिंग एक विदेशी ट्रेंड है जो की अब भारत में बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। चलिये जानते है क्या है मल्टीडेटिंग और इसके पीछे बढ़ती लोकप्रियता के बारे मे।

मल्टीडेटिंग क्या है?

एक से अधिक लोगों को एक साथ डेट करना उनके साथ घूमना फिरना मल्टीडेटिंग कहलाता है। ऐसा व्यक्ति जिसे आप पसंद करते हैं और वो भी आपको पसंद करते हैं, उनके बारे में जानना कि वो कैसा इंसान है और कैसा पार्टनर है उनके साथ आप कितने कम्पैटबल हैं, उसे डेटिंग बोलते हैं। लेकिन एक साथ एक से ज्यादा लोगों को डेट करना मल्टीडेटिंग है। ऐसी डेटिंग जहां सही साथी के चुनाव के लिए एक ही समय में कई पार्टनर्स के साथ समय बिता कर Compatible partner की तलाश की जाती है ,लेकिन इसमें कई खतरे भी होते हैं। Multi Dating के सभी पहलुओं से रूबरू कराती हमारी ये रिपोर्ट पढ़िये:

 

वो कहते है कि मल्टी डेटिंग में कुछ भी बुरा नहीं है, ऑप्शन की रहती है आजादी!

क्यूँ है Multi Dating कई लोगो के लिए सही?

कई लोगों के साथ बिना शारीरिक संबंध बनाए डेट करना Multi Dating का सही तरीका है, जो आपको सही चुनाव की तरफ ले जा सकता है। इसका मतलब यह है कि एक स्थायी relationship की इच्छा के साथ आपको अपनी हर डेट के साथ समय बिताना होगा बिना किसी फिजीकल रिलेशन के। अकसर पुरुष ज्यादा casual dating को अपनाते हैं लेकिन महिलाएं ऐसा कम करती हैं। एक रिलेशनशिप कोच का कहना है अक्सर ऐसी महिलाएं उनके पास मदद के लिए आती हैं जो अपनी पहली ही डेट में शारीरिक संबंध बना लेती हैं फिर उसी पार्टनर के बारे में छानबीन कर पता करना चाहती हैं कि वह व्यक्ति उनके साथ कितना सीरियस था। लेकिन ये किसी के लिए भी आसानी से समझ में आने वाली बात है कि जो एक मुलाकात में आपके साथ संबंध बना सकता है वो किसी और के साथ भी संबंध बनाने से पीछे नहीं हटेगा, और यह वो सच्चाई है जिसे उनके पास आई महिलाएं सुनना नहीं चाहती। अगर आप सही रिश्ते की तलाश में है तो casual dating से हमेशा बचना चाहिए ।

क्या है Casual dating और Multi Dating में अंतर?

कैजुअल डेटिंग नहीं है मल्टी डेटिंग: कैजुअल डेटिंग में सैक्स को लेकर कोई पूर्वाग्रह नहीं होता, क्योंकि इसका मकसद किसी सीरियस रिलेशनशिप को कैरी ऑन करना कम ही होता है, तो इस तरह की रिलेशनशिप में कुछ हासिल नहीं होता क्योंकि यह अपने नाम की तरह ही कैजुअल होता है। जबकि मल्टी डेटिंग का अर्थ casual सैक्स relation बिलकुल नहीं है। 

कुछ लोगों का मानना है कि कई लोग अपनी सारी शक्ति और इमोशन एक ही रिलेशन में लगा देते हैं जबकि सही चुनाव के लिए Multi Dating में कोई बुराई नहीं है Multi Dating जरूर आपका ज्यादा समय ले सकती है लेकिन यह एक बेहतर तरीका है जिसमें लोग ज्यादा ऑप्शंस के साथ किसी बुरे रिलेशनशिप में फंसने से बच सकते हैं और अपने लिए सही साथी का बेहतर चुनाव कर सकते हैं। जहां उनके पास कंपेयर करने का मौका भी होता है। जबकि पारंपरिक डेटिंग में, एक ही रिलेशन में शुरुआती दौर में ही ज्यादा इमोशनल होकर लोग कई संभावित खतरों को पहचान नहीं पाते या उन्हें देख कर भी अनदेखा कर देते हैं जिससे उन्हें आगे चलकर धोखा खाना पड़ सकता है या उनका दिल बुरी तरह टूट सकता है।

क्या है डेट करने का सही तरीका? 

अब तक डेट करने का यही सही तरीका माना जाता था कि आप एक समय पर एक ही इंसान को डेट करें और आपको तब तक किसी भी व्यक्ति को डेट नहीं करना चाहिए जब तक आप एक रिलेशनशिप में आने के लिए तैयार न हों ,उस रिलेशन मे एफर्ट्स डालने के लिए तैयार न हों, सिर्फ टाइम पास करने के लिए या अपनी बोरियत मिटाने के लिए किसी को डेट नहीं करना चाहिए। रिलेशनशिप को ज्यादा वैकल्पिक न बना कर, एक सीरियस रिलेशनशिप में आने का प्रयास करें जिससे आप जिस व्यक्ति को पसंद करते हैं उसमे सुधार लाएं और अपने रिलेशनशिप को बेहतर बनाये और अपना आगे का जीवन उनके साथ बिता सके। ये एक आइडियल तरीका हो सकता है ,लेकिन आजकल के काम्प्लिकेटेड रिलेशन्स के समय में ये सब इतना आसान नहीं होता। जब physical ,emotional, financial और mental match काफी मायने रखने लगा है ,ऐसे में विशेषज्ञ भी Multi Dating को गलत नहीं मानते।

Multi-dating
Complications in Multi-dating

क्या आपके लिए सही है मल्टीडेटिंग?

अलग-अलग भावनात्मक स्तर के चलते हैं कई लोगों के लिए मल्टी डेटिंग उलझन भरा भी हो सकता है ,और वो इससे कैरी नहीं कर पाते । एक महिला का कहना था कि जब मैं सिर्फ किसी एक व्यक्ति को डेट कर रही थी तो चाहती थी कि मुझे उसका Undivided अटेंशन मिले जबकि दूसरी तरफ से वैसी गंभीरता नहीं थी क्योंकि वह शायद casual dating कर रहे थे पर मेरे लिए ऐसी सोच काफी मुश्किल है।

मल्टी डेटिंग में बचे मल्टी सेक्सुअल रिलेशन से

मल्टी डेटिंग कई बार मल्टी पार्टनर से सैक्स की तरफ भी ले जाती है, जहां यह महसूस होता है कि सैक्स के बदले में आप एक रिलेशनशिप से कुछ खास उम्मीद कर रहे हैं । ऐसे में सैक्स, Sex Barter जैसा बन जाता है जिसमें सैक्स के बदले प्यार की अपेक्षा होती है। पर ये सही नहीं होता, जिससे डेटिंग का असली मकसद भटकने लगता है।  इसलिए मल्टीडेटिंग में सैक्स रिलेशनशिप से हमेशा बचना चाहिए।

 

Multi Dating का गलत प्रयोग पड़ सकता है आप पर भारी

कई बार मल्टीडेटिंग करना टॉक्सिक भी हो सकता है और आपकी मेन्टल हेल्थ भी बिगाड़ सकता है। ऐसा तब होता है जब सोच में परिपक्वता और स्पष्टता की कमी होती है। ऐसे लोग जो बिना प्राथमिकताओं के मल्टीडेट करते हैं उन्हे आगे चलकर personality disorder भी हो सकते हैं जिससे वे स्थायी relationship को संभाल नहीं पाते। एक ही व्यक्ति के साथ रहना उनके लिए मुश्किल बन जाता है। अक्सर लोग मल्टीडेटिंग करते समय फ़िज़िकल रिलेशन बना लेते हैं जो की उनके लिए बहुत परेशानी भरा भी हो सकता है। कई बार लोगों के अश्लील फोटोस ओर वीडिओस भी बना लिए जाते हैं और फिर उन्हे ब्लैकमेल किया जाता है। फ़िज़िकल रिलेशन तभी बनाए जब आप उस व्यक्ति को सही से समझ जाएँ और आप दोनों ही एक सिरियस रिलेशनशिप मे हों।

ये थी जानकारी और हमारे सुझाव मल्टीडेटिंग के बारे मे। क्या सही है मल्टीडेटिंग जैसा की विशेषज्ञ मानते है? क्या है आपकी राय और सुझाव नई पीढी के लिए? हमे नीचे कमेंट बॉक्स मे बताइये।

 

More Lifestyle News: 

Bad Sex Life: SEX Life पर लगा तनाव का ग्रहण, नार्मल SEX Life के लिए जूझ रहे कपल!

 

 

Related Post