Wednesday, 8 May 2024

International News : दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में पीएम मोदी और ममता को किया शामिल

नई दिल्ली: देश की जानी मानी टाइम मैगजीन ने साल 2021 के लिए 100 प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की…

International News : दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में पीएम मोदी और ममता को किया शामिल

नई दिल्ली: देश की जानी मानी टाइम मैगजीन ने साल 2021 के लिए 100 प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की है। इसमें में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला का नाम भी शामिल किया गया है।

टाइम मैगजीन ने बुधवार को 2021 के सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की थी। गौर करने बात ये है कि इस सूची में तालिबान के सहसंस्थापक और अफगानिस्तान के डिप्टी PM मुल्ला अब्दुल गनी बरादर का भी नाम शामिल किया गया है।

लिस्ट में बनाई गई 6 कैटगरी

टाइम की ये लिस्ट 6 कैटिगरी में बांटी जा चुकी है। इनमें पायनियर, आर्टिस्ट, लीडर, आइकॉन, टाइटन और इनोवेटर को सूची में जगह मिल गई है। नेताओं की लिस्ट में मोदी और ममता के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, इजराइल के राष्ट्रपति नफ्ताली बेनेट, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जैसे जाने माने नेताओं को शामिल कर लिया है।

 टेस्ला के चीफ एलन मस्क का नाम किया शामिल

इसके साथ इनोवेटर्स कैटेगरी में टेस्ला के चीफ एलन मस्क को लिस्ट मे शामिल किया गया है जिसको लेकर उनकी काफी प्रशंसा हो रही है। लिस्ट में ब्रिटिश राजघराने के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन का नाम भी शामिल कर लिया गया है। रूस में पकड़े गए पुतिन विरोधी कार्यकर्ता एलेक्सेई नवाल्नी और गायिका ब्रिटनी स्पियर्स इस लिस्ट में मशहूर नाम हैं जिससे इन सब के बारे में काफी अधिक चर्चा हो रही है।

द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में भी टॉप पर मोदी

देश में 2 सितंबर को जारी द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुन लिया गया था। सर्वे के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रूवल रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत दुनिया के 13 राष्ट्र प्रमुखों को पीछे छोड़ा है। पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70% के आसपास पहुँच गई है।

Related Post