Saturday, 4 May 2024

Russia Ukraine News: कीव के बाहरी हिस्सों में जलते दिखे घर, रूसी टैंकों के 64KM लंबे काफिले ने डाला घेरा

Ukraine Russia News: यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) पर कब्जे के लिए रशिया की तरफ से अब बड़ा मिलिट्री काफिला भेजा…

Russia Ukraine News: कीव के बाहरी हिस्सों में जलते दिखे घर, रूसी टैंकों के 64KM लंबे काफिले ने डाला घेरा

Ukraine Russia News: यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) पर कब्जे के लिए रशिया की तरफ से अब बड़ा मिलिट्री काफिला भेजा गया है।

यूक्रेन-रशिया युद्ध (Ukraine-Russia War) का आज मंगलवार को 6 दिन है। इस बीच जानकारी मिली है कि रशिया का 64 किलो मीटर लंबा काफिला यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ बढ़ रहा है।

उक्रेन पर रशिया के हमले के बाद से ये अब तक यूक्रेन की तरफ भेजा गया हुआ सबसे लंबा मिलेट्री काफिला है। इससे पहले तक भेजे गए रशिया के मिलिट्री काफिलों का साइज 3 मील तक रहा है।

>> यह भी पढ़े:- पीएम मोदी का बड़ा फैसला, भारतीयों को लाने यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाएंगे 4 मंत्री

स्पेस फर्म Maxar Technologies की और से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वह काफी डराने वाली है। काफिले के साथसाथ उस में कीव से सटे इलाकों में जलते घरो को भी दिखाया हैं। फिलहाल में यह  रूस का काफिला कीव के उत्तर पश्चिम (नॉर्थ वेस्ट) में करीब 45 किलो मीटर दूर देखा गया है।

आपको बता दू कि, रूस-यूक्रेन (Russia Ukraine News) के बीच सोमवार को बेलारूस में बातचीत (Russian Ukraine News belarus summit) हुई थी, लेकिन इस में कोई समाधान नहीं निकल पाया है।

यूक्रेन चाहता है कि रशिया अपनी सेना पूरे यूक्रेन से जल्द से जल्द रूस की और वापस जाए। कुछ मुद्दों पर दोनों देशों के प्रतिनिधी मंडल के बीच सहमति बनी है, जल्द ही दूसरे दौर की मीटिंग हो सकती है।

>> यह भी पढ़े:- Russia Ukraine War: संघर्ष में अब तक 352 यूक्रेनी नागरिकों की मौत,1684 घायल

Russia-Ukraine-News-Russia-Convoy-Maxar-Technologies-images
Image Source by Aaj Tak

रूस का मिलिटी काफिला दक्षिण में Antonov airport इलाके से शुरू हो रहा जो उत्तर में Prybirsk इलाके तक जाकर खत्म हो रहा है। इस काफिले की कुल लंबाई करीब 40 मील याने 64 किलो मीटर है।

रूस के काफिले में सैंकड़ों सैन्य वाहन, टैंक और अर्टलरी गन्स आदि शामिल हैं। स्पेस फर्म Maxar Technologies की और से जो तस्वीरो में कीव से पहले रास्ते में पड़ने वाले Ivankiv इलाके में कई घर हैं जो जलते हुए दिखाई पड़े हैं।

उसके पास रशिया के अर्टलरी खड़ी है, जिससे अंदाजा लगाया जा सक ता है कि, घरों पर हमला रूस की तरफ से ही हुआ होगा। यूक्रेनी ड्रोन हमले से रूसी सेना के काफिले को कम से कम नुकसान हो, इसकी तैयारी भी की गई हैं।

>> यह भी पढ़े:-  रूस क्यों चिढ़ता है NATO से ? जानिए क्या है दुश्मनी की कहानी

Russia Ukraine News Russia Convoy Maxar Technologies images
Image Source by Aaj Tak

संयुक्त राष्ट्र (UNO) के मुताबिक, इस जंग की शुरुआत के बाद से अब तक यूक्रेन के 5 लाख लोग घर छोड़ कर पड़ोसी देशों में शरण लेने को मज बूर हो गए हैं।

यूक्रेन के साथ बातचीत में कुछ हल ना निकलने के बाद पुतिन ने फ्रांस के राष्ट्रपति (President of France) इमैनुएल मैक्रों से फोन पर बात की थी।

इस फोन कॉल में पुतिन ने साफ किया कि, ‘सेटल मेंट तब ही हो सकता है जब रूस की तीन शर्तें मानी जाएं। इन शर्तो में यूक्रेन का विसैन्यीकरण और विमुद्रीकरण, क्रीमिया पर रूसी संप्रभुता की मान्यता और यूक्रेन की तटस्थ स्थिति सुनिश्चित करना शामिल है।

>> यह भी पढ़े:- प्रधानमंत्री मोदी ने की रुसी राष्ट्रपति पुतिन से की बात, चर्चा में इन मुद्दों को उठाया

 Aircraft An-225
Aircraft An-225

रूस के मिलिट्री काफिला Antonov airport से होकर गुजरते देखाई दे रहा है। हे वही इलाका है जहां दुनिया का सबसे बड़ा Aircraft An-225 मौजूद था, जिस को रूसी मिसाइल ने पूरी तरह नष्ट कर दिया है।

>> यह भी पढ़े:- “Spetsnaz” के बल पर यूक्रेन में घुसी रुसी सेना,जानें कितनी ख़तरनाक़ है ये कमांडो यूनिट

Related Post