Saturday, 4 May 2024

Telangana News: तेलंगाना में राहुल गांधी ने 6 गारंटियां देने की बात कहकर फूंका चुनावी बिगुल !

Telangana News : तेलंगाना में कांग्रेस की हुई मेगा रैली में राहुल गांधी ने मंच से 6 गारंटीयों की घोषणा…

Telangana News: तेलंगाना में राहुल गांधी ने 6 गारंटियां देने की बात कहकर फूंका चुनावी बिगुल !

Telangana News : तेलंगाना में कांग्रेस की हुई मेगा रैली में राहुल गांधी ने मंच से 6 गारंटीयों की घोषणा करते हुए एक तरह से चुनावी बिगुल फूँक दिया है । गारंटी में सबसे पहले महिलाओं के लिए ढाई हजार रुपए प्रतिमाह और गैस सिलेंडर के लिए 500 प्रति माह देने की गारंटी प्रमुख है । राहुल गांधी ने रैली में तेलंगाना की BRS पार्टी को घेरते हुए उसे “बीजेपी रिश्तेदार समिति “ कह डाला । राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव जीतने के तुरंत बाद यह 6 गारंटी लोगों के लिए तत्काल लागू की जाएगी । राहुल गांधी ने BRS पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि तेलंगाना में सरकारी एजेंसियां विपक्षी नेताओं के पीछे पड़ी रहती हैं जबकि तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और AIAIM के नेताओं का भ्रष्टाचार मोदी सरकार को नजर नहीं आता है। राहुल गांधी ने कहा कि BRS “बीजेपी रिश्तेदार समिति” है और शायद यही वजह है कि पार्टी ने लोकसभा में कई मुद्दों पर बीजेपी का समर्थन किया है चाहे वह कृषि कानून की बात हो, जीएसटी या फिर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव इसमें BRS ने हमेशा बीजेपी की मदद की है।

Telangana News

जनता को चुनावी चाकलेट या बड़ा दांव ?

राहुल गांधी ने कहा कि यह 6 सुरक्षा की गारंटी लोगों को दी जाएंगी और सरकार बनने के बाद कैबिनेट के पहले फैसले से ही गारंटी लोगों को मिलना शुरू हो जाएगी, इस गारंटी में

1 इंदिरा अम्मा इनदलू योजना जिसके अंतर्गत जिनके पास मकान नहीं है उन्हें मकान बनाने के लिए 5 लाख की राशि दी जाएगी ,साथ ही तेलंगाना राज्य के निर्माण के लिए संघर्ष करने वाले लोगों को ढाई सौ स्क्वायर यार्ड का मकान दिया जाएगा ।
2 महालक्ष्मी गारंटी योजना के अंतर्गत महिलाओं को ढाई हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे और गैस सिलेंडर के लिए 500 रुपए और साथ ही बस में यात्रा भी फ्री रहेगी

3 तीसरी गारंटी के रूप में गृह ज्योति योजना होगी जिसके अंतर्गत 200 यूनिट फ्री बिजली सभी घरों के लिए दी जाएगी

4चौथी गारंटी के रूप में युवा विकासम योजना है जिसमें युवाओं को कॉलेज और उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए 5 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वृद्ध जनों को 4000 मासिक पेंशन दी जाएगी और

5 पांचवी गारंटी के तौर पर 10 लाख रुपए की राजीव आरोग्य श्री बीमा योजना है जो लोगों को हासिल होगी।

6 छठी गारंटी रेथू भरोसा के अंतर्गत 15000 किसानों को दिए और 12000 खेतिहर मजदूरों को सालाना दिए जाएंगे

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इससे पहले कर्नाटक में भी चुनाव से पहले पार्टी ने पांच गारंटी देने की बात कही थी और चुनाव जीतने के बाद यह वादा पूरा कर दिया गया । कांग्रेस पार्टी अपने वादे पूरे करती है।

Telangana News

भाकियू ने लखनऊ में डाला डेरा, राकेश टिकैत ने आजम खां को लेकर बोली ये बड़ी बात UP News

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post