Friday, 3 May 2024

Twitter Logo- उड़ गई नीली चिड़िया, बैठ गया डॉगी, ये है पर्दे के पीछे की कहानी

Twitter Logo- ट्विटर के ऑनर और सीईओ एलन मस्क की तरफ से ट्विटर में बेहद बड़ा बदलाव किया गया है।…

Twitter Logo- उड़ गई नीली चिड़िया, बैठ गया डॉगी, ये है पर्दे के पीछे की कहानी

Twitter Logo- ट्विटर के ऑनर और सीईओ एलन मस्क की तरफ से ट्विटर में बेहद बड़ा बदलाव किया गया है। यह बदलाव ट्विटर के लोगो में किया गया है। जिसके बाद से ही लगातार माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #TwitterLogo ट्रेंड कर रहा है।

गौरतलब है अब तक ट्विटर का लोगो एक नीली चिड़िया (Blue Bird) के रूप में दिखाई देता था। लेकिन अब ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने इसमें बदलाव करते हुए नीली चिड़िया की जगह पर लोगो में डॉगी (Doggy) को बिठा दिया है। हालांकि यह बदलाव टि्वटर के वेब वर्जन में किया गया है एंड्राइड एप में पहले की तरह ब्लूबर्ड ही दिखाई दे रहा है। अब सवाल यह उठता है कि ट्विटर के लोगों में यह बदलाव क्यों किया गया है।

इस वजह से बदला Twitter का Logo –

ट्विटर के लोगो में हुए बदलाव को लेकर अलग-अलग लोगों की अलग-अलग राय आ रही है। कुछ यूजर्स के मुताबिक एलन मस्क ने अपने पालतू Shiba Inu के नाम पर, लोगो को बदला है। वहीं कुछ के मुताबिक ट्विटर का नया लोगो Dogecoin से लिया गया है जिसे साल 2013 में बिल्ली मार्कस और जैकसन पालमर नामक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बनाया था। यह भी कहा जा रहा है कि ट्विटर के लोगो (Twitter Logo) को डॉजी करने पर क्रिप्टोकरेंसी में करीब 30% का उछाल देखने को मिला है।

बढ़ सकती है एलन मस्क की मुसीबत –

जैसा कि सबको पता है, एलन मस्क डॉजकॉइन क्रिप्टो करेंसी में निवेशक है। ऐसे में एलन पर अवैध तरीके से डॉजीकॉइन की कीमत बढ़ाने के आरोप लगा है। इससे पहले भी एलन मस्क पर डॉजीकॉइन की कीमत को गलत तरीके से बढ़ाने का आरोप लगा था, जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है। अब एक फिर उसी आरोप की वजह से एलन मस्क मुसीबतों में घिरते नजर आ रहे हैं।

Stock Market: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 174 अंक की हुई उछाल

Related Post