Sunday, 5 May 2024

Alwar District Collector Bribery Case: अलवर में IAS और RAS अफसर पर हुए रिश्वतखोरी की कार्रवाई

Alwar District Collector Bribery Case: राजस्‍थान के अलवर में भ्रष्‍टाचार के मामले में आज शनिवार को बड़ी कार्रवाई हुई है,…

Alwar District Collector Bribery Case: अलवर में IAS और RAS अफसर पर हुए रिश्वतखोरी की कार्रवाई

Alwar District Collector Bribery Case: राजस्‍थान के अलवर में भ्रष्‍टाचार के मामले में आज शनिवार को बड़ी कार्रवाई हुई है, जिसमें एक आईएएस अधिकारी (IAS Officer), राज्‍य प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी और उनके दलाल को अरेस्‍ट किया गया है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने रिश्वतखोरी के मामले में शनिवार को अलवर में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) व राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारियों सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया.

ACB के महानिदेशक बी. एल. सोनी ने जयपुर में मीडिया को बताया कि अलवर के पूर्व जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया (Nannumal Paharia, IAS), राजस्व अपीलीय प्राधिकारी (RAS) अशोक सांखला (Ashok Sankhla, RAS) और उनके दलाल नितिन शर्मा को परिवादी से 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

>> यह भी पढ़े:- गुटखा प्रेमियों की पीक से हावड़ा ब्रिज हो रहा कमजोर! IAS अफसर ने इन अभिनेताओं से मांगा जवाब

Alwar District Collector Bribery Case: निर्माण कार्यों के निर्बाध रूप से चलने देने की एवज में मांगे थे पैसे

आरोप है कि अफसर शिकायतकर्ता से एक मामले में 16 लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी. ACB के DG ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत दर्ज कि गई उसकी फर्म द्वारा करवाए जा रहे निर्माण कार्यों को निर्बाध रूप से चलने देने की एवज मेंरिश्वत मांगी गए.

>> यह भी पढ़े:- जम्मू-कश्मीर में दो एनकाउंटर में 6 आतंकी ढेर तो सेना का एक जवान शहीद

IAS नन्‍नूमल पहाड़‍िया (Nannumal Paharia) को कलेक्टर बंगलो से क‍ियाअरेस्‍ट

इस प्रकरण में आईएएस अधिकारी नन्नूमल पहाड़िया (Nannumal Paharia, IAS) को जिला कलेक्टर बंगलो से गिरफ्तार किया गया.

बता दें कि नन्नूमल पहाड़िया 2 दिन पहले ही अलवर के जिला कलेक्टर (Alwar District Collector Bribery Case) पद से रिलीव हुए थे. आरोपी अशोक सांखला ने परिवादी से पहले ही 5 लाख रुपए रिश्वत के रूप में वसूले थे.

Related Post