Friday, 26 April 2024

सिद्धू के इस्तीफे पर बोली अर्चना पूरन सिंह

नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के बाद तमाम लोग चौक…

नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के बाद तमाम लोग चौक गए है। तो वही नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफ के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है इसी बीच ट्वीटर पर अर्चना पूरन सिंह अचानक से ट्रेंड करने लगीं। दरअसल अर्चना और सिद्धू के कुर्सी जोक्स हमेशा से नेटीजन का फेवरेट रहा है। ऐसे में अचानक से ट्रेंड हुई अर्चना ने एक इंटरवीयू के दौरान कहा कि मुझे खुशी हो रही है। प्लीज मुझे लिंक भेजें मैं फौरन उसे अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हूं।इसके साथ ही अर्चना कहती हैं कि भई कौन कहता है कि मेरी कुर्सी को खतरा है। बल्कि मैं तो कहूंगी कि जो कुर्सी वहां नवजोत ने छोड़ी है उस कुर्सी को मुझसे खतरा होना चाहिए।

साथ ही अर्चना कहती हैं वैसे भी मैं कुर्सियों को कब्जा करने को लेकर बदनाम हूं तो डर मुझे नहीं बल्कि उन लोगों को होना चाहिए शायद मेरी नजर अब उस कुर्सी पर हो सकती है अर्चना ने आगे कहा कि मैं इसे भी फन की तरह ले रही हूं। मैं यही कहना चाहूंगी कि यह बहुत ही फनी और जबरदस्त है मुझे नहीं पता कि कौन सी कुर्सी में मेरा और नवजोत का नाम जुड़ गया है। जो टूट ही नहीं रहा है मुझे सच में पॉलिटिक्स का कोई अंदाजा नहीं है लेकिन मैं नहीं जानती कि आखिर उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया है। उनके इस फैसले से हर कोई शॉक्ड है बाकी पॉलिटिक्स में मैं तो जीरो हूं।

अर्चना आगे कहती हैं कि मुझे पता नहीं सिद्धू किस मकसद से यह कर रहे हैं मेरी बात करें तो मैंने तो अपनी कुर्सी को मजबूती से संभालकर रखा है। अर्चना कहा कि जिंदगी के चालीस साल इस करियर को दे दिया है. बिना कभी हार माने और इससे भागे रिजाइनिंग किए बिना मैंने तो बहुत शिद्दत से अपना काम किया है मैं आज भी न्यूकमर की तरह की काम करती हूं।और मुझे नहीं पता कि वो क्या कर रहे हैं लेकिन मैं अपने काम के प्रति इमानदार हूं जब तक शो को मेरी जरूरत होगी मै रहूगी,रही बात कुर्सी या काम की, वो न ही कोई देता है और न कोई छीनता है।अच्छा बुरा जो भी करता है ऊपरवाला करता है।

Related Post