Monday, 6 May 2024

Auto, Taxi And Cab Driver Strike: दिल्ली में ऑटो, टैक्सी चालकों की आज हड़ताल

Auto, Taxi And Cab Driver Strike: दिल्ली में यात्रियों को यात्रा के दौरान आज परेशानी का सामना करना पड़ सकता…

Auto, Taxi And Cab Driver Strike: दिल्ली में ऑटो, टैक्सी चालकों की आज हड़ताल

Auto, Taxi And Cab Driver Strike: दिल्ली में यात्रियों को यात्रा के दौरान आज परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. मिनी बस, ऑटो और टैक्सी चालकों के संगठनों द्वारा सोमवार को दिल्ली में हड़ताल (Driver Strike) पर जाने का फैसला लिया गया है.

विभिन्न यूनियन किराया दरों में बढ़ोत्तरी और CNG की कीमतों में कमी किए जाने की मांग कर रहे हैं. दिल्ली के सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन (Sarvodaya Driver Association) ने कहा कि वह सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) पर रहेंगे.

हालांकि कई संगठनों का कहना है कि उनकी हड़ताल महज़ एक दिवसीय रहेगी.

>> यह भी पढ़े:- PM मोदी ने हनुमान जी की 108 फीट ऊंची मूर्ति का किया अनावरण

Auto, Taxi And Cab Driver Strike:संगठन ने क्या कहा

दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ (Delhi Auto Rickshaw Association) के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा है कि हम जानते हैं कि दिल्ली सरकार कोई समिति बना रही है. लेकिन अपनी समस्याओं का हमें समाधान चाहिए जो नजर नहीं आ रहा है.

हमारी मांगें है कि केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार CNG में हमें 35 रुपये प्रति किलोग्राम सब्सिडी दे. बता दें कि CNG की बढ़ती कीमतों के कारण किराए बढ़ हैं.

इस कारण कैब, ऑटो चालकों और टैक्सी चालकों (Auto, Taxi And Cab Driver Strike) संगठन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

आपको बता दू कि हाल ही में दिल्ली सचिवालय पर CNG की बढ़ती कीमतों पर सब्सिडी देने की मांग को ल केर ऑटो, टैक्सी, कैब चालकों (Auto, Taxi And Cab Driver Strike) ने विरोध प्रदर्शन किया था.

>> यह भी पढ़े:- Noida Foundation Day: इस बार का नोएडा स्थापना दिवस होगा बेहद खास, जानिए कैसे…

घाटे में चला रहे ऑटो-टैक्सी-कैब

दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा है कि हम हर रोज घाटे में ऑटो, टैक्सी, कैब नहीं चला सकते हैं. क्योंकि CNG की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं.

CNG के कीमतों में बढ़ोत्तरी का विरोध करने के लिए हड़ताल करना यह एक प्रतीकात्मक विरोध है.

>> यह भी पढ़े:- Corona Cases Today: देश में कोरोना का खतरा बढ़ा, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1150 केस दर्ज

Related Post