Monday, 6 May 2024

ये क्या बोल दिया मुख्यमंत्री ने , मर जाऊँगा पर भाजपा से हाथ नहीं मिलाऊँगा

Bihar News: नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि ‘मर जाऊँगा पर भाजपा से हाथ…

ये क्या बोल दिया मुख्यमंत्री ने , मर जाऊँगा पर भाजपा से हाथ नहीं मिलाऊँगा

Bihar News: नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि ‘मर जाऊँगा पर भाजपा से हाथ नहीं मिलाऊँगा।’ उन्होंने भाजपा के साथ फिर से गठबंधन की बात को एक सिरे से खारिज कर दिया है। आपको बता दें कि उन्होंने यह बयान देकर बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी के बयान पर पलटवार किया है।

Bihar News

आपको बता दें कि पटना में बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सम्मेलन में बड़ा फैसला लेते हुए कहा गया था कि भाजपा बिहार में अब किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार के साथ समझौता नहीं करेगी। बिहार में भाजपा की सरकार बनाई जाएगी।

सोमवार को सीएम नीतीश कुमार महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पटना के गांधी घाट पर पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने भाजपा पर हमला बोला, कहा कि नई पीढ़ी को कभी भी महात्मा गांधी के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए। सबको याद रखना है और अगर ये लोग हमारे बीच झगड़ा करवाना चाहेंगे तो अपना समझेंगे।

Bharat Jodo Yatra : ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन पर श्रीनगर में कांग्रेस ने निकाली रैली

उन्होंने कहा कि मुझे मर जाना कबूल है, लेकिन भाजपा के साथ जाना कबूल नहीं है। सब बोगस बात है। इतना मेहनत और हिम्मत करके हमें अपने साथ लाया था। क्या-क्या नहीं किया गया था, लालू पर केस कर दिया गया था। अब हम फिर से गठबंधन खत्म करके अलग हुए हैं तो फिर से कुछ करने के चक्कर में हैं। कैसे सबको इधर से उधर करें, यही सब चक्कर में हैं। नी​तीश कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि वें अथवा उनकी पार्टी किसी भी कीमत पर अब भाजपा से कोई समझौता नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री नी​तीश कुमार के इस बयान को राजनीतिक विश्लेषक काफी गंभीरता से ले रहे हैं। यह अलग बात है कि कुछ विश्लेषकों का मत है कि नीतीश कुमार पहले भी इस प्रकार के बयान देकर अपनी बात से पलटते रहे है, इसलिए ही तो उनको को पलटू राम भी कहा जाता है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post