Saturday, 27 April 2024

Chhattisgarh : नक्सलियों से मुठभेड़, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Chhattisgarh News / रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने बृहस्पतिवार की सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़…

Chhattisgarh : नक्सलियों से मुठभेड़, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Chhattisgarh News / रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने बृहस्पतिवार की सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Chhattisgarh News

उन्होंने बताया कि सुकमा के किस्टाराम थाना क्षेत्र के सकलेर गांव के करीब सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है।

अधिकारियों के मुताबिक, डब्बामरका शिविर से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की कोबर बटालियन और एसटीएफ के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए बृहस्पतिवार सुबह छह बजे के आसपास सकलेर गांव की तरफ रवाना किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान सुबह सात बजे के आसपास सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा।

अधिकारियों के अनुसार, लगभग 45 मिनट तक चली मुठभेड़ के दौरान छह नक्सली घायल होकर भागते हुए देखे गए।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में बैरल ग्रेनेड लॉन्चर और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

Bageshwar Dham :नेताओं की नज़र बाबा बागेश्वर धाम पर , भाजपा व कांग्रेस दोनों ही लालायित

Greater Noida: होली के दिन बुझ गया एक घर का चिराग, दोस्तों पर लगा हत्या का आरोप

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post