Friday, 3 May 2024

CWC की 4 दिसंबर की बैठक होने वाली बहुत ही अहम

CWC: नयी दिल्ली, कांग्रेस की संचालन समिति (CWC) की बैठक आगामी चार दिसंबर को होगी जिसमें पार्टी के अधिवेशन और…

CWC की 4 दिसंबर की बैठक होने वाली बहुत ही अहम

CWC: नयी दिल्ली, कांग्रेस की संचालन समिति (CWC) की बैठक आगामी चार दिसंबर को होगी जिसमें पार्टी के अधिवेशन और संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

CWC

पार्टी सूत्रों ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में यह बैठक पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में होगी।

सूत्रों ने कहा, ‘‘इस बैठक में पार्टी के अधिवेशन की तिथि, सीडब्ल्यूसी के गठन एवं संगठन से जुड़े मुद्दों और संसद के शीतकालीन सत्र से जुड़े विषयों पर चर्चा हो सकती है।’’

पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित हुए खरगे ने गत 26 अक्टूबर को 47 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया था जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी शामिल हैं।

यह समिति तब तक कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की जगह काम करती रहेगी जब तक कि पार्टी अधिवेशन में खरगे के निर्वाचन की पुष्टि के बाद एक नयी सीडब्ल्यूसी नहीं बन जाती।

Ind Vs NZ: काफी समय से टीम में मिल रहा मौका, फाॅर्म में जूझ रहा है ये बेहतरीन खिलाड़ी खिलाड़ी

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post