Tuesday, 21 May 2024

Delhi : CBI ने नीदरलैंड की कंपनी के खिलाफ 151 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया

Delhi News केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने नीदरलैंड में स्थित कंपनी बल्लारपुर इंटरनेशनल होल्डिंग्स (BIH) बीवी के खिलाफ 151 करोड़…

Delhi : CBI ने नीदरलैंड की कंपनी के खिलाफ 151 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया

Delhi News केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने नीदरलैंड में स्थित कंपनी बल्लारपुर इंटरनेशनल होल्डिंग्स (BIH) बीवी के खिलाफ 151 करोड़ रुपये के कथित बैंक घोटाले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Delhi News

अवंता इंटरनेशनल एसेट्स बीवी द्वारा प्रवर्तित यह कंपनी बल्लारपुर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (बीआईएलटी) की सहायक कंपनी के रूप में कार्य करती है, जो गौतम थापर द्वारा प्रवर्तित अवंता समूह के तहत एक कागज निर्माण प्रतिष्ठान है। थापर कथित तौर पर यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर से जुड़े एक अलग मामले में जांच का सामना कर रहे हैं।

प्राथमिकी में थापर और अवंता समूह को आरोपी के रूप में सूचीबद्ध नहीं किया गया है। अधिकारियों ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि बीआईएच की अपनी कोई परिचालन गतिविधि नहीं थी और इसकी आय पूरी तरह से ब्याज व कंपनियों के समूह से अर्जित लाभांश से प्राप्त होती थी।

अधिकारियों ने कहा कि कंपनी के जरिए कुल 151 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी की गई।

USA News : तमिल भाषा पर शोध के लिए ह्यूस्टन विश्वविद्यालय और आईसीसीआर ने मिलाया हाथ

Bihar News : अमित शाह आज नवादा के हिसुआ में जनसभा को संबोधित करेंगे

Bhubaneswar : भुवनेश्वर में 15 मई से शुरू होगी पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post